प्रतियोगिताएं आयोजित कर मनाया गया वीर बाल दिवस, बलराम यादव बने प्रथम विजेता
बदायूं/उत्तर प्रदेश : आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया गुरु गोविंद सिंह के चारों नाबालिग पुत्रों के बलिदान की कहानियां सुनाकर छात्र छात्राओं के अंदर साहस और पराक्रम का भाव उत्पन्न किया गया। वीर बालकों की कहानियों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, भाषण एवम निबन्ध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया तथा संचालन एनएसएस के नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
प्रतियोगिता के पूर्व बलिदानी वीर बालकों के साहस और पराक्रम की चर्चा करते हुए डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए गुरु गोविंद सिंह और उनके चारो पुत्रों का बलिदान युगों युगों तक अविस्मरणीय रहेगा। डॉ श्रद्धा गुप्ता ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं को जोरावर सिंह और फतेह सिंह से प्रेरणा लेकर राष्ट्र की अस्मिता और अस्तित्व की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा, जिन्होंने दीवार में चुने जाने के बाद भी मरते दम तक राष्ट्र और धर्म के प्रति निष्ठावान बने रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिल कुमार, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ बबीता यादव, डॉ हुकूम सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष के छात्र बलराम यादव को मिला, दूसरे स्थान पर बीएससी तृतीय वर्ष के विनय शर्मा रहे। तीसरा स्थान बीए प्रथम सेमेस्टर की दीक्षा ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान पर बलराम यादव रहे। दूसरा स्थान गोविन्द शर्मा को तथा तीसरा स्थान एकता सक्सेना को मिला। निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर एम ए राजनीति विज्ञान की छात्रा सोनम रहीं। दूसरे स्थान पर सीमा पाल तथा तीसरे स्थान पर विनीत कुमार रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ संजीव राठौर,डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ सारिका शर्मा,डॉ गौरव कुमार,डॉ ज्योति विश्नोई,डॉ सचिन राघव, डॉ प्रेमचंद, डॉ नीरज कुमार,डॉ संजय कुमार, संजीव शाक्य, अंजली, सुजाता, शिवम सिंह, रूपल मान, पिंकी शाक्य आदि उपस्थित थे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)