हरदोई……नए साल के स्वागत के लिए शनिवार को पूरे दिन तैयारियां चलती रही है। युवाओं ने ग्रुपों में नये साल की तैयारियों की रणनीति तैयार की। शहर से लेकर कस्बों में संचालित गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट, होटल में नए साल को लेकर तैयारियां की गई थी। इसमें युवाओं के अलावा परिवार के लोगों के लिए अलग से व्यवस्थाएं थी।लोगों ने अपने-अपने ग्रुप को लेकर फार्म हाउस और घरों पर भी पार्टी की व्यवस्था की थी। पूरे दिन तैयारी व नए साल के स्वागत के लिए योजना बनाई। उसी के अनुसार तैयारी की गई। शाम होते ही लोग नए साल के जश्न में डूबने लगे।रात नौ बजे के बाद से जश्न तेज होता गया। रात 12 बजते ही लोग खुशी से चाहक उठे और एक- दूसरे को नए साल की बधाई दी। शहर में कई स्थानों पर आतिशबाजी की गई। कई स्थानों पर लोगों ने केक काट कर लोगों ने नए साल का स्वागत किया गया। देर रात तक लोग जश्न में डूबे रहे।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला