✍️धर्मेन्द्र कसौधन(राष्ट्रीय ब्यूरो)

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग की ओर से सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) व असम राइफल्स में राइफलमैन जनरल ड्यूटी (जीडी) भर्ती 2022 के लिए टियर-वन की ऑनलाइन परीक्षा मंगलवार से 13 फरवरी तक कराई जाएगी। एसएसी मध्य क्षेत्र के अधीन उत्तर प्रदेश और बिहार में 18,28,611 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है। दोनों राज्यों में कुल 77 केंद्र बनाए गए हैं।

परीक्षा प्रतिदिन चार पालियों में सुबह नौ से दस, 1145 से 1245, 230 से 330 व 515 से 615 बजे तक कराई जाएगी। परीक्षा 10, 11, 12, 13, 16, 17, 23, 24, 25, 27, 30 व 31 जनवरी जबकि एक, दो, छह, सात, आठ, नौ व 13 फरवरी को कराई जाएगी। मध्य क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक राहुल सचान के अनुसार देशभर में 53,58,942 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है जिसमें एक तिहाई से अधिक मध्य क्षेत्र में हैं।

यूपी और बिहार के केंद्रों पर देंगे इतने परीक्षार्थी

आगरा के छह केंद्रों पर 145775, अलीगढ़ एक केंद्र 17510, आरा एक केंद्र 16560, बरेली दो केंद्र 65600, भागलपुर एक केंद्र 33480, गोरखपुर तीन केंद्र 80860, झांसी दो केंद्र 25548, कानपुर सात केंद्र 222039, लखनऊ 13 केंद्र 267964, मेरठ तीन केंद्र 89988, मुरादाबाद एक केंद्र 30883, मुजफ्फरनगर दो केंद्र 43560, मुजफ्फरपुर चार केंद्र 103880, पटना दस केंद्र 274178, प्रयागराज आठ केंद्र 134306, पूर्णिया एक केंद्र 33480 जबकि वाराणसी के 12 केंद्रों पर 254000 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *