फरीदपुर/बरेली : थाना फरीदपुर क्षेत्र के रामगंगा की कटरी में बसे ग्राम गोविंदपुर तेहरे हत्याकांड में फरीदपुर पुलिस टीम ने फार्म हाउस के मालिक सरदार परमवीर उसके मैनेजर खजांची लाल शर्मा, विकल, रविंदर सिंह यादव को एक मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 11 जनवरी की शाम 5:00 बजे कटरी उस समय थर्रा उठी जब रायपुर हंस के पूर्व प्रधान सुरेश पाल सिंह परमवीर सरदार के बीच चल रहे जमीनी विवाद को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए और जमकर लाठी फंरसे तथा गोलियां चली थी जिसमें परमवीर सरदार के फार्म हाउस पर काम करने वाले दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी वही सुरेश सिंह के गुटके एक व्यक्ति को भी गोली लगने से मौत हो गई थी और सुरेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका पुलिस अभिरक्षा में बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है दोनों गुटों की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ हत्या एवं बलवा का मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें पुलिस ने पूर्व प्रधान सुरेश पाल सिह के गुट के 9 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है वही सुरेश सिंह के परिजनों की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में नामजद सरदार परमवीर सिंह मैनेजर खजांची लाल शर्मा रविंदर यादव विकल पुत्र फिरे सिह को भी एक मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने विकल के कब्जे से 315 बोर एक तमंचा व दो कारतूस, रविंद्र यादव के कब्जे से एक हंसिया व खजांची लाल शर्मा के कब्जे से एक अदद लाठी बरामद कर जेल भेज दिया।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *