फरीदपुर/बरेली : नगर में मकर संक्रांति पर्व के दूसरे दिन भी जगह-जगह श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोग कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया। सोमवार को दूसरे दिन मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एमएलसी कुंवर महाराज सिंह ने लोगों को मकर संक्रांति पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि आज के वर्तमान समय में मकर संक्रांति के माध्यम से सामाजिक समरसता की भावना को लाया जा सकता है वही जिला प्रचारक धर्मेंद्र ने संबोधन करते हुए कहा कि आज के दिन सूर्य मकर राशि में चला जाता है तथा ऋतु परिवर्तन होता है और कहा कि यह हमारी प्राचीन परंपरा है सूर्य उत्तरण में आते हैं भगवान सूर्य के लिए यह बहुत बड़ा पर्व है ।
हम सभी लोग ऊंच-नीच जात पात को छोड़कर सभी धर्म के लोग एक साथ बैठकर सामूहिक कार्यक्रम करते हैं इसी के साथ हम सब का आपसी प्रेम भाव बढ़ता है इस दौरान कार्यक्रम में जिला संघचालक रमेश चौधरी,धर्मवीर जयसवाल, ब्रह्मा शंकर गुप्ता,दिनेश सिंह,विक्की गुप्ता, प्रधानाचार्य विद्या मंदिर और सरस्वती मंदिर के अध्यापक गण उपस्थित रहे। तथा वहीं हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी नगर इकाई फरीदपुर ने मेन रोड पर कराया खिचड़ी सह भोज कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस मौके पर वीरांगना वाहिनी की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा हिंदू जागरण मंच के जिला मंत्री शिव कुमार भाटी नगर अध्यक्ष सतपाल यादव जिला संपर्क प्रमुख गोपाल यादव नगर संयोजक मुनेंद्र राठौर जिला अध्यक्ष मंजू सिंह नगर अध्यक्ष प्रीति मिश्रा नगर संयोजक दीपाली मिश्रा नगर मंत्री शारदा जी नगर महामंत्री पूनम सिंह सदस्य निधि यादव व अन्य कार्यकर्ता इस मौके पर मौजूद रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)