मंडलायुक्त ने लंबित निर्माण कार्यों को मार्च 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा निर्माण कार्यों पर  गुणवत्ता पूर्ण जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य हो

मंडलायुक्त ने स्मार्ट सड़कों और उन पर विद्युतीकरण के कार्यों को 5 फरवरी तक पूर्ण करने के दिए निर्देश

बरेली/उत्तर प्रदेश : वर्तमान में स्मार्ट सिटी बरेली के कुल 63 कार्यों में से 41 कार्य हो चुके हैं पूर्ण। बरेली स्मार्ट सिटी हेतु कुल प्राप्त धनाराशि रू 686.82 करोड़ का 91 प्रतिशत राशि हो चुकी है व्यय। बरेली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर के मुख्य मार्गोें में किया जा रहा है अंडरग्राउंड विद्युतीकरण।
मण्डलायुक्त द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत बरेली शहर की रोड नंबर 1, 1 बी, 2, 3, 4, 5, 10, 11, 12, 15, 21 पर चल रहे अण्डरग्राउण्ड विद्युतीकरण कार्यों की समीक्षा की गयी, जिसमें कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए उनके द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता आर0पी0 पाण्डे को उक्त प्रोजेक्ट में कांट्रेक्टर द्वारा प्रयुक्त सामग्री की वेटिंग कराए जाने एवं आख्या प्रदान करने हेतु 31 जनवरी तक का समय प्रदान किया गया साथ ही समस्त लंबित कार्य तत्काल पूर्ण कराए जाने के निर्देश भी दिए ।

मण्डलायुक्त द्वारा राइफल क्लब, एस0डब्लू0एम0 वर्क शाॅप, कामर्शियल कॉम्प्लेक्स एट तांगा स्टैंड, स्काईवॉक, मेजर रोड फेज-1, मेजर रोड फेज-2, इंक्यूबेशन सैंटर एण्ड आँडीटोरियम एट जी0आई0सी0 बरेली इंडोर स्पोर्टस् फैसिलिटी, अर्बन हाट आदि की भी समीक्षा की गयी। उन्होंने निर्देशित किया कि बरेली स्मार्ट सिटी के समस्त लंबित कार्य तत्काल पूर्ण कराए जाए।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *