फतेहपुर विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान मजदूर मोर्चा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन हुआ,चेतावनी दी गयी की यदि समस्याएं जल्द हल नहीं हुई तो किसान मजदूर मोर्चा राष्ट्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देगा। सोमवार को बिंदकी नगर के तहसील परिसर में किसान मजदूर मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद किसान मजदूर मोर्चा के प्रदेश सचिव महावीर गौतम ने कहा कि सरकार को विधवा तथा दिव्यांग पेंशन बढ़ाकर ₹5000 प्रति माह करना चाहिए।उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सरकारी जमीनों तालाबों से अवैध कब्जे को हटाकर कब्जा मुक्त जमीनों को पात्र गरीबों मजदूरों तथा किसानों को देना चाहिए,उन्होंने जनपद फतेहपुर के अंतर्गत सभी सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर करने की मांग किया,सरकारी बस स्टॉप के सुंदरीकरण की मांग किया।इसके अलावा नगर पंचायत तथा नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत चौराहे व अन्य आवश्यक स्थानों पर शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की।उन्होंने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया कि विद्युत विभाग द्वारा किसानों को बेवजह परेशान किया जाता है,बकाया का भय दिखाकर जबरन उनके नलकूपों के कनेक्शन काटे जाते हैं और कनेक्शन काटने के बाद जोड़ने के नाम पर तथा नए कनेक्शन देने के नाम पर भारी अवैध वसूली की जाती है।इस मामले में सरकार को गंभीरता से लेते हुए आरोपी विद्युत कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है।इस मौके पर उन्होंने कहा कि यदि किसानों की सभी समस्याएं हल नहीं की गई तो आने वाले समय में किसान मजदूर मोर्चा मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर देगा।इस मौके पर किसान मजदूर मोर्चा के जिला सचिव विमलेश कुमार सोनकर,मंडल सचिव संतोष कुमार पटेल,जिला सचिव सिद्ध गोपाल सोनकर,तहसील अध्यक्ष सगीर अहमद, तेजपाल,जंग बहादुर,श्रीपाल गौतम राम बहादुर कुशवाहा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed