*फतेहपुर जनपद से खागा तहसील के किशनपुर थाना क्षेत्र में नगर पंचायत इंचार्ज ईओ पंकज कुमार सिंह का आफिस में न होने से यहां की पेयजल ब्यवस्था राम भरोसे हो नजर आ रही है। लोगो की माने तो नगर पंचायत में जगह- जगह पाइप लीकेज की समस्या होना और अधिक हो गयी। जिससे नगर वासियों को पेयजल व्यवस्था हेतु दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिस कारण नगर वासियों का विभागीय जिम्मेदाराना अधिकारियों के प्रति रोष व्याप्त हो रहा है। मिली जानकारी अनुसार खागा तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत किशनपुर में इंचार्ज ईओ पंकज कुमार सिंह के न रहने से नगर वासियों को पेयजल आपूर्ति बाधित है। जिस पर स्कूली छात्रों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नगर में पाइप लीकेज समस्या दिनो दिन बढ़ती जा रही है। वही नगरवासी कल्लू अग्रवाल,अंशू व विपिन अग्रवाल,विनीत, गोविंद, मनीष सहित अनेक लोगों ने बताया कि समस्या के निदान हेतु कई बार अधिशाषी अधिकारी से फोन द्वारा संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन न तो वह किसी का फोन उठाते हैं और न ही नगर पंचायत आते है।जिसके कारण नलकूप चालक भी मनमानी करते हैं और कहा कि अगर इस समस्या का निदान नही होता तो विवस होकर उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत करने हेतु जनता बाधृय हो जायेगी। वही कस्बा वासी गोविंद,रन्नो सोनकर, राजेंद्र, महेन्द्र सोनिया,अचल मिश्रा आदि ने बताया कि अनगिनत स्थानों पर लगभग डेढ़ वर्ष से पाइप लीकेज हो रहा है।जिसके कारण पानी सप्लाई में दिक्कतें हो रही है तथा गंदा व दूषित पानी मिल रहा है।अभी तक कोई अधिकारी नही पहुंचा।गंदा पानी पीने के लिए कनेक्शन धारक मजबूर हैं। वही नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि पाइप लीकेज समस्या आज दुरस्त हो जाएगी।काम करवाया जा रहा है जो आज कम्पलीट हो जाएगा। Post Views: 204 Share this:Click to share on Facebook (Opens in new window)Click to share on X (Opens in new window)Click to share on LinkedIn (Opens in new window)Click to share on Twitter (Opens in new window)Click to share on WhatsApp (Opens in new window)Click to print (Opens in new window) Post navigation गाजीपुर से 01 वारण्टी अभियुक्त हुआ गिरफ्तार *थरियांव से 02 वारण्टी अभियुक्त हुए गिरफ्तार*