बदायूँ/उत्तर प्रदेश : सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद में जिला, तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों पर सड़क सुरक्षा की ऐतिहासिक मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का जिलाधिकारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

सोमवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय कुमार सिंह, एसपी सीटी एके श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा एवं संबंधित अधिकारियों, स्कूली बच्चों एवं लोगों को भामाशाह चौराहे से नवादा चौराहे तक मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। उन्होने ने शपथ दिलाई कि प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु सदैव दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बीआईएस मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे।

चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे। तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे। गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे। शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे। घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मैं सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊँगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यातायात नियमों का पालन स्वयं करें तथा दूसरों को भी कराएंगे। कोई भी गलत तरीके से वाहन चला रहा है तो उसे तत्काल टोकें।
जनपद मुख्यालय पर मानव श्रृंखला मार्ग भामाशाह चौराहे से एन0एम0एस0एन0 दास कालेज (नवादा पुलिस चौकी के पास) तक लगभग 2900 मीटर में बनाई गई। जिसमें से अधिक से अधिक छात्र/छात्राओं, अधिकारियों/कर्मचारियों तथा लोगों ने साथ लोगों के द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *