सहसवान/बदायूं : जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा द्वारा शहवाजपुर पुलिस चौकी से प्रारंभ की गई जिसका डार्लिंग रोड होते हुए तहसील मुख्यालय पर समापन हुआ । जिसमें मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया व सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन उप जिलाधिकारी विजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में प्रमोद संस्कृत महाविद्यालय (पाठशाला) के मैदान में आयोजित हुआ । शपथ ग्रहण समारोह में आए हुए स्कूली बच्चों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वचन लिया।

रोड पर वाहन चलाते समय शराब आदि का सेवन ना करें, जीवन अमूल्य है,चार पहिया गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करें, घर परिवार में बच्चे आपका इंतजार कर रहे हैं इस तरह के विचार उप जिलाधिकारी ने रखे। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सहसवान, खण्ड विकास अधिकारी दहगवां, खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार, चिकित्साधिकारी दहगवां हरी निवास यादव, एनपीआरसी राजन यादव, प्रधानाचार्य नसीम अहमद, प्रधानाचार्य राम सहाय बिंद, प्रधानाचार्य सुजीत सिंह, तहसीलदार सहसवान, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, आदित्य कुमार, कौशल यादव,पुष्पेंद्र यादव आदि समस्त विभागों के कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *