बदायूं/उत्तर प्रदेश : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पराक्रम दिवस के अवसर पर कैरियर गाइडेंस वर्कशॉप का आयोजन जेएस पीजी कॉलेज उनौला के सभागार में किया गया, जिसमें इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के द्वारा विभिन्न प्रकार के डिग्री डिप्लोमा के विषय में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन कर कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव, एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल एवम प्रबंधक नरेंद्र यादव ने मां सरस्वती स्वामी विवेकानंद और सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया l इस अवसर पर युवा सप्ताह की विभिन्न प्रतियोगिताओं के 75 विजेता युवाओं को सम्मानित किया।

नगर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने इस कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत देश युवाओं का देश है, इतिहास साक्षी है कि जब भी कोई क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं तो वो युवाओं ने किए हैं, अतः युवा पूरी लगन और निष्ठा से अपना व्यवसाय चुनें, और उस व्यवसाय का सही प्रयोग कर देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करें।उन्होंने इस अवसर पर नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाल कर युवाओं को प्रेरित किया। मुख्य वक्ता डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि युवा पूरे पराक्रम और साहस के साथ देश के लिए कार्य करें, उन्होंने कहा कि युवा नौकर बनने का नहीं नौकरी प्रदान करने की शक्ति हासिल करने का सपना देखे। जिससे समाज, प्रदेश और राष्ट्र की प्रगति हो। उन्होंने यह भी कहा कि युवा सकारात्मक सोच के साथ पराक्रम के पथ पर अग्रसर हो कर कार्य करें।

अध्यक्षता कर रहे प्रबंध निदेशक नरेंद्र कुमार यादव ने युवाओं को स्वरोजगार अपनाकर अपनी और राष्ट्र की उन्नति के रास्ते तय करने चाहिए। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला युवा अधिकारी डॉ दिनेश यादव ने कार्यक्रम के उद्देश्य और अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत सरकार का युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु संकल्पित है, उन्होने बताया नेहरू युवा केंद्र विविध कार्यकृम आयोजित कर युवाओं की प्रतिभा को उजागर करता है।

इस कार्यक्रम को प्रमुख रूप से इग्नू के जिला कॉर्डिनेटर डा संजीव राठौर, डॉ हुकुम सिंह, डा सतीश यादव, डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह, डा राहुल यादव, डा रूचि द्विवेदी, डा ललित कुमार, संजीव श्रीवास्तव, रवेंद्र पाल सिंह, जितेंद्र गिरी श्याम सिंह आदि वक्ताओं ने संबोधित किया।
इस अवसर पर रिषभ सिंह, प्रशांत सिंह, अभिषेक कुमार, दिव्यांश यादव, मनोज कुमार, कमलेश देवी , ओमपाल, राहुल यादव प्रदीप कुमार आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन रवेंद्र पाल सिंह एवं डीपीओ नमामि गंगे अनुज प्रताप सिंह ने किया, इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता 75 युवाओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *