बिल्सी/बदायूं : संदिग्ध परिस्थितियों में बाबा मिशन हॉस्पिटल में कार्यरत फिजीशियन का शव हॉस्पिटल के बाथरूम में मिलने से सनसनी मच गयी। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़कर बाथरूम से शव निकाला। अस्पताल के अन्य डॉक्टरों ने हार्टअटैक से मौत की आशंका जतायी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भिजवाया। परिजनों को घटना की जानकारी दे गयी है। सोमवार 23 जनवरी की सुबह तक परिजनों के आने की उम्मीद है। स्टॉफ ने हॉस्पिटल प्रबंधन को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस एवं प्रबंधन के लोग मौके पर पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोड़कर स्टाफ ने देखा तो डॉ. राहुल हर्षवर्धन बाथरूम में जमीन पर पड़े थे। अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका मेडिकल परीक्षण किया तो वह मृत पाये गये। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया है। सीओ सुनील कुमार व तहसीलदार रविंद्र प्रताप सिंह की मौजूदगी में डॉक्टर के कमरे को सील किया गया। पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया है।

नवंबर माह में ही डॉ. राहुल हर्षवर्धन ने अस्पताल में सेवायें देना शुरू किया। इससे पहले वे चंदौसी में थे। यहां वे स्कूल परिसर में आवासीय कालोनी में स्थित अलर्ट घर में रहते थे। सुबह जब वे हास्पिटल नहीं पहुंचे तो स्टाफ ने जाकर देखा, दरवाजा भीतर से बंद था, पुलिस बुलाकर दरवाजा तोड़ा तो उनका शव बाथरूम में पड़ा था। शरीर पर साबुन लगा था और नल चल रहा था। प्रथम दृष्टया हृदयगति रुकने से निधन की आशंका है, बाकी पोस्टमार्टम के बाद स्थित स्पष्ट होगी। परिवार के लोगों को भी जानकारी दे दी गई है।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed