बरेली । सहसवान/उत्तर प्रदेश : थाना कोतवाली परिसर में ड्राइवर श्रीपाल द्धारा आत्महत्या हेतु उठाए गए आत्मघाती कदम मामले के बाद पुलिस ने भी परिजनों के आक्रोश को देखते हुए कड़ी चौकसी के लिए सर्किल थाना क्षेत्र की भारी पुलिस का जमावड़ा सोमवार की शाम थाना कोतवाली परिसर में एकत्रित हो गया मामले की जांच कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक देहात ने भी मध्य रात्रि में पहुंचकर घटना के बिंदुओं को बारीकी से देखा तथा अधीनस्थों से वार्ता की व कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए । ज्ञात रहे थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केसों की मड़ैया निवासी श्रीपाल पुत्र शिवराज ने पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर थाना कोतवाली परिसर में अपने ऊपर डीजल छिड़ककर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया परंतु पुलिसकर्मियों ने जैसे – तैसे उपरोक्त को कंबल उड़ा कर आग बुझाई तथा तत्काल सीएचसी सहसवान में उपचार वास्ते भेजा जहां हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया परंतु मामले को नाजुक होता देख राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने श्रीपाल को राजकीय मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया ।
बताया जाता है श्रीपाल ड्राइवर द्धारा थाना कोतवाली परिसर में अपने ऊपर आग लगा देने जैसे आत्मघाती कदम उठाने के मामले पर थाना कोतवाली पुलिस भी सक्रिय हो गई श्रीपाल के परिजनों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ने सहसवान सर्किल के थाना मुजरिया,थाना जरीफनगर से भी भारी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से बुला लिया तथा रात में ही ग्राम केसों की मड़ैया में पहुंचकर मामले के मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए छापे भी मारे परंतु सभी आरोपी फरार हो गए गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात है तथा पुलिस की टुकड़ी भी गांव में भ्रमण कर रही है। मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ ओपी सिंह ने अपर पुलिस अधीक्षक देहात सिद्धार्थ वर्मा को सौंपी है। श्री वर्मा देर रात थाना कोतवाली सहसवान पहुंचे जहां उन्होंने घटना से संबंधित बिंदुओं पर जांच की तथा साक्ष्यों को एकत्रित किया व कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)