बदायूं/उत्तर प्रदेश : आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में चल रहे युवा महोत्सव के दूसरे दिन कार्ड मेकिंग, भाषण, गीत गायन एवं त्वरित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डॉ नीरज कुमार एवं डॉ सचिन राघव के निर्देशन में आयोजित त्वरित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए तृतीय वर्ष के छात्र अर्जुन सिंह को प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान अनूप सिंह को एवम तीसरा स्थान संयुक्त रूप से गीतांजलि सिंह एवम इशराक अहमद खान को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका डॉ गौरव कुमार, डॉ सतीश सिंह यादव एवं डॉ प्रेमचन्द चौधरी ने निभाई।
“G 20 और भारत की भूमिका” विषय पर अयोजित भाषण प्रतियोगिता में भी प्रथम स्थान अर्जुन सिंह ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर अनूप सिंह एवम तीसरे स्थान पर स्नेहा पाण्डेय रही।

कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता में ज्योति और छाया ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर स्नेहा पांडेय एवं सोनम रही। तीसरा स्थान संयुक्त रुप से आमरीन, रोहित, शिवांगी,प्रिया, बुशरा एवम सगुन शर्मा को प्राप्त हुआ। निर्णायक की भूमिका डॉ बबिता यादव, डॉ संजीव राठौर, एवं डॉ दिलीप वर्मा ने निभाई।

डॉ सारिका शर्मा एवम डॉ ज्योति विश्नोई के निर्देशन में राष्ट्रभक्ति पर आधारित गीत गायन प्रतियोगिता में 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सेजल मिश्रा एवम एमए प्रथम सेमेस्टर की छाया को संयुक्त रूप से प्रथम स्थान मिला। दूसरा स्थान पर दीक्षा सक्सेना और इसराक अहमद खान को मिला। तीसरे स्थान पर भूमि मिश्रा रही।

निर्णायक के रूप में डॉ नीरज कुमार, डॉ सरिता एवम डॉ प्रेमचंद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ श्रद्धा गुप्ता ने किया तथा संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया।
इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ अंशु सत्यार्थी, डॉ पवन कुमार शर्मा, डॉ राजधारी यादव, डॉ हुकुम सिंह, प्रमोद शर्मा ,संजीव शाक्य ,अनुज प्रताप सिंह, सोनल राठौर ,पारुल गुप्ता, जोगेंद्र, बंटी सागर ,शिल्पी सिंह आदि ने सहयोग प्रदान किया।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *