सैकड़ों संविदा कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करते हुए कार्यदाई संस्था एवं विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध की नारेबाजी
बरेली । बदायूं/उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन संविदा कर्मचारी संघ बदायूं के नेतृत्व में पूर्व नोटिस के तहत आज दूसरे दिन भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय बदायूं पर विद्युत संविदा कर्मचारियों ने सैकड़ों की संख्या में एकत्रित होकर सुबह 10 बजे से कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन करते हुए कार्यदाई संस्था ओरियन सिक्योरिटी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली और विभागीय अधिकारियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की कर्मचारियों का कहना है कि विद्युत वितरण खंड द्वितीय बदायूं के विद्युत संविदा कर्मचारियों के इपीएफ 99 लाख रुपए और विद्युत वितरण खंड तृतीय बिसौली के विद्युत संविदा कर्मचारियों के ईपीएफ 71लाख रुपए का गबन किया गया है वही विद्युत वितरण खंड प्रथम बदायूं और चतुर्थ उझानी के ईपीएफ के गवन को अधिशासी अभियंता द्वारा अभी तक उजागर नहीं किया गया है तथा विद्युत वितरण मंडल बदायूं के चारों खंड प्रथम बदायूं, द्वितीय बदायूं, तृतीय बिसौली तथा चतुर्थ उझानी के विद्युत संविदा कर्मचारियों का लगभग तीन करोड़ रुपए के ईपीएफ का गवन अनुबंधित कार्यदाई संस्था के द्वारा किया गया है
लगभग तीन करोड़ रुपए का जीएसटी का भी गबन किया गया है कर्मचारियों के नेता प्रदेश उपाध्यक्ष हर्षवर्धन ने बताया कि ईपीएफ और जीएसटी के अलावा संविदा कर्मचारियों के अन्य मदों में भी जैसे स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत दुर्घटनाग्रस्त कर्मचारियों के इलाज के रुपए का गबन, यूनिफॉर्म का गबन,सुरक्षा उपकरण के पैसे का गवन तथा अन्य प्रकार से लगभग दो करोड़ का और भी गबन किया गया है अगर विभागीय अधिकारियों के द्वारा ईमानदारी से जांच कराई जाए तो लगभग 10 करोड़ का गबन अनुबंधित कार्यदाई संस्था के द्वारा किया गया है। प्रदेश संगठन मंत्री हरीश चंद्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले समय-समय पर संविदा कर्मचारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर विभागीय अधिकारियों से मांग की जाती रही है कि कार्यदाई संस्था के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए संविदा कर्मचारियों के साथ कार्यदाई संस्था के द्वारा धोखा किया जा रहा है उसमें संज्ञान लेकर कार्यवाही की जाए लेकिन विभागीय अधिकारियों के द्वारा संविदा कर्मचारियों को सिर्फ गुमराह किया गया है आज तक किसी भी प्रकार की कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है वही सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश सिंह और सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने धरना स्थल पर पहुंचकर समस्याओं से संबंधित विद्युत संविदा कर्मचारियों से जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन लिया
जिलाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह ने मांग करते हुए कहा कि अनुबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवा कर काली सूची में डलवाया जाए और संविदा कर्मचारियों के रुपए का जो गबन किया गया है वह अतिशीघ्र दिलवाया जाए वही उन्होंने यह भी बताया कि विद्युत वितरण खंड बदायूं द्वितीय के विद्युत संविदा कर्मचारियों का 2 माह का वेतन और विद्युत वितरण खंड प्रथम बदायूं,तृतीय बिसौली तथा चतुर्थ उझानी बदायूं के विद्युत संविदा कर्मचारियों का वेतन अतिशीघ्र दिलवाया जाए अन्यथा की स्थिति में धरना प्रदर्शन एवं कार्य बहिष्कार मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा वही धरना प्रदर्शन के दौरान राकेश कुमार,जापान सिंह, विपिन कुमार, सतपाल शर्मा, मुसब्बिर अली,पवन पटेल, अनिल कुमार पाल,आदि सैकड़ों संविदा कर्मचारी उपस्थित रहे ।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)