✍🏼 रिपोर्ट राहुल राव
(मध्य प्रदेश ब्यूरो)

27500 रुपये का मश्रुका बरामद चाँदी के आभूषण मोबाईल एवं जनरल स्टोर का सामान
नीमच I पुलिस अधीक्षक नीमच सुरज कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, एसडीओपी जावद रामतिलक मालवीय के निर्देशन में एवं नरेंद्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी जावद के कुशल नेतृत्व में चोरी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जावद ने चोर गिरोह को पकड़ कर नकबजनी चोरी की घटनाओं का खुलासा किया है।


“घटना का विवरण. – जावद पुलिस द्वारा अपराध क्र. 56/23 धारा 457,380 भा.द.वि., के अनुसंधान के दौरान
मुखबिर सुचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (1)सोनु उर्फ समीर पिता बाबुलाल जाति भील उम्र 27 साल निवासी देवरान थाना रामपुरा हाल मुकाम कच्ची बस्ती चित्तोङगढ राजस्थान (2)पिन्टु उर्फ अभिमन्यु पिता रमेश नायक उम्र 27 ससाल निवाससी बरुखेडा
थाना नीमच सिटी (3)सोनु पिता शिवप्रकाश माली उम्र 22 साल निवासी बरुखेडा थाना नीमच सिटी (4)नारायण उर्फ माँगीलाल पिता रतनलाल जाति कालबेलिया उम्र 27 साल निवासी ग्राम जलकी खेङी थाना गंगरार जिला चित्तोङगढ राजस्थान (5)राजु पिता रामलाल कालबेलिया उम्र 23 साल निवासी लालजी का खेडी थाना सदर चित्तोङगढ राजस्थान को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ
करते अरोपियों ने दिनांक 06.02.2023 को ग्राम अठाना थाना जावद मे रात्रि 01.00 बजे करीब महाकाली ज्वेलर्स
एवं मोबाईल जनरल स्टोर दुकान का शटर का ताला तोड़कर दो टीम बनाकर चाँदी के आभुषण करीब किमती 18000 हजार रुपये एवं जनरल स्टोर मोबाईल दुकान से मोबाईल एव जनरल स्टोर का सामान करीब 9500 कीमती का सामान चोरी कर ले गये थे । उक्त आरोपियों से चोरी किया मश्रुका कुल किमती 27500 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त आरोपियो की दो मोटर सायकल हिरो डीलक्स, होण्डा साईन बरामद किया । आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहाँ न्यायालय द्वारा आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया ।
उक्त अभियान में थाना प्रभारी जावद के कुशल नेतृत्व में उनि एनएस चंद्रावत, उनि छबिनाथ सिंह सेंगर, सउनि पन्नालाल चौहान, प्रआर. लक्ष्मीनारायण, प्रआर. चितरंजन पाण्डे. मप्रार लीना राव,आर.विक्रमसिंह चौहान,आर रामनारायण एवं
-सायबर सेल से प्रआर. प्रदीप शिंदे,आर.कुलदीप सिंह-
का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed