बदायूं/उत्तर प्रदेश : बदायूँ इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमैण्ट एण्ड टैक्नोलाॅजी में वार्षिकोत्सव का आगाज बड़ी धूमधाम से किया गया। वार्षिकोत्सव का आरम्भ काॅलेज निदेशक अक्षज रस्तोगी, विकास आहूजा, आशीष सिंघल ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रजभूषण लाल सिंघल, सुदेश आहूजा, मुकेश रस्तोगी, मीता रस्तोगी, मिथलेश सिंघल, उज्जवल रस्तोगी जी रहे एवं सुशील अरोरा, नितिन सिंघल जी विशिष्ट आतिथि रहे। प्रो. आस्था दीक्षित, श्रेयसी मिश्रा, खुशबू शर्मा, गौरव गुप्ता, शैलेन्द्र मिश्रा, सौरभ सक्सेना ने बुके व पौधे भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। वार्षिकोत्सव में छात्र/छात्राओं ने भिन्न-भिन्न प्रकार के परिधानों से सुसज्जित होकर डान्स, गाना, ग्रुप डान्स, कॉमेडी आदि कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में मिस्टर बी.आई.एम.टी. शान्तनु दुबे बी.एड. एवं मिस बी.आई.एम.टी. प्रसष्टि एम.एस.सी. गृहविज्ञान चुने गये। कार्यक्रम में बाहर से आई आर्केस्टा टीम द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियाॅं प्रस्तुत की गयीं। जिससे छात्र/छात्राओं का उत्साह बढ़ा चढ़ा रहा। इसके अलावा कॉलेज के टॉपर्स को सार्टिफिकेट व पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया |

कार्यक्रम का संचालन नीतू सिंह द्वारा किया गया। नवनीत यादव व अरविन्द गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा को तैयार कर नेतृत्व किया गया। कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी प्रो. पवन, शुजाहिद, दीक्षा, अपर्णा, भूमिका, भारत प्रगति, इकराम, अजय, सरोज रहे। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी प्रशान्त मिश्रा व दीपेश व कन्ट्रोलर सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, प्राचार्य डाॅ. पी. दास के साथ अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed