सहसवान/बदायूं : डी0 पी0 महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस पर (NEP 2020) नई शिक्षा नीति के बारे में जागरूकता शिविर का संचालन किया गया | कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 एम0 के0 सिंह व सह कार्यक्रम प्रभारी दिव्यांश सक्सेना के निर्देशन में शिविर (कैंप) के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ किया गया | शिविर के द्वितीय दिवस चयनित मलीन बस्ती पीतमनगर में नई शिक्षा नीति के बारे जानकारी दी गई |

स्वयं सेवको व स्वयं सेविकाओं ने लोगो को शिक्षा का उद्देश्य बताया साथ ही नई शिक्षा नीति के बारे में जानकारियाँ दी | शिविर में प्राचार्य डॉ0 मनोज कुमार आर्य ने बोद्धिक सत्र में बताया कि शिक्षा का छात्रों के जीवन में क्या मुख्य योगदान है, शिक्षा किस प्रकार हमें सभी को जीवन में आत्म निर्भर बनाती है, शिक्षा का जीवन में होना अति आवश्यक है ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 एम0 के0 सिंह ने स्वयं सेवको को NEP 2020 के नये पहलुओं पर प्रकाश डाला साथ ही जीवन में शिक्षा के योगदान को समझया | स्वयं सेवको में आस्था, डोली, मुस्कान, नीतू सागर, प्रीति,तारिक,लायक सिंह,अनुज कुमार आदि की सक्रीय सहभागिता रही |

प्रवक्ता वर्ग में डॉ0 विनोद यादव, ज्ञान्नेद्र कश्यप,नितिन माहेश्वरी, और साथ ही गुलनार ज़मील, डॉ0 नीलोफ़र खान, कु0 तृप्ति सक्सेना आदि का अतुल्य योगदान रहा | कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र माहेश्वरी के द्वारा किया | चतुर्थ श्रेणी में अजय पाल, सत्यवीर व रविन्द्र कुमार का योगदान रहा |

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed