चित्रकूट जनपद के मऊ थाना परिसर में एसडीएम नवदीप शुक्ला व क्षेत्राधिकारी माता प्रसाद पांडे की अध्यक्षता में होली के उपलक्ष में पीस कमेटी की बैठक संपन्न हुई। जिसमें एसडीएम नवदीप शुक्ला के द्वारा कहा गया कि होली का त्यौहार आप सभी लोग धूमधाम से शांतिपूर्वक मनाएं किसी भी प्रकार का विवाद ना करें न शराब का सेवन करें जिससे कि विवाद पैदा हो साथ ही मऊ क्षेत्राधिकारी शीतला प्रसाद पांडे द्वारा कहा गया कि होली में डीजे को ज्यादा जोर से न बजाएं और ना ही शराब पीकर वाहन चलाएं शराब पीकर वाहन चलाते समय पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

होली के दिन एक दूसरे से गले मिलकर रंग अबीर लगाएं महिलाओं से रंग लगाने के लिए जबरदस्ती ना करें और ना ही किसी वृद्ध महिला के ऊपर रंग डाले सब लोग मिलकर शांतिपूर्वक होली का त्यौहार मनाए । इस मौके पर क्राइम स्पेक्टर अभय राज सिंह व मऊ तहसीलदार राजेश कुमार यादव व मोती सिंह क्षेत्र के समस्त प्रधान आदि लोग मौजूद रहे।

चित्रकूट से शारदा भारतीय की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *