महराजगंज/यूपी:4 मार्च 2023 को नेहरू युवा केन्द्र महराजगंज के तत्वाधान में जिला युवा महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं/कार्यक्रमों का आयोजन जवाहरलाल नेहरू पी जी कालेज प्रांगण में किया जाएगा।इस कार्यक्रम में आज़ादी के अमृत महोत्सव पर विभिन्न विधाओं की प्रतिस्पर्धा होना सुनिश्चित हुआ है,जिसमे जनपद के मूल निवासी वे युवा जिनकी उम्र 15 वर्ष से29 वर्ष के बीच हो ,कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सकेंगे।साक्ष्य के लिए युवाओं को आधार कार्ड एवं हाई स्कूल का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना पड़ेगा।
इस कार्यक्रम में निम्न प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित किये जायेंगे जिनका विवरण इस प्रकार है-
1.भाषण प्रतियोगिता(व्यक्तिगत): इस प्रतियोगिता हेतु प्रथम विजेता हेतु ₹5000/ ,द्वितीय पुरस्कार ₹2000/,एवं तृतीय पुरस्कार ₹1000/ का देय होगा।
2.सांस्कृतिक प्रतियोगिता(सामूहिक): इसमें युवा सामूहिक रूप से प्रतिभाग कर सकेंगे।इसके लिए प्रथम पुरस्कार ₹5000, द्वितीय पुरस्कार ₹2500, एवं तृतीय पुरस्कार ₹1250/ दिया जाएगा।
3.युवा कलाकार पेंटिंग प्रतियोगिता: इस प्रकार के प्रतियोगिता में युवाओं को पेंटिंग संबधी कलाकृतियों का प्रदर्शन करना होगा।जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹1000,द्वितीय पुरस्कार ₹750, एवं तृतीय पुरस्कार ₹500 दिया जाएगा।
4.फोटोग्राफी प्रतियोगिता(व्यक्तिगत):इस प्रतियोगिता हेतु युवाओं को अपनी कला फोटोग्राफी में दिखानी होगी।जिसमें प्रथम श्रेणी के विजेता को ₹1000,द्वितीय श्रेणी विजेता को ₹750,तथा तृतीय श्रेणी विजेता को ₹500 का इनाम दिया जाएगा।
5.कविता लेखन(व्यक्तिगत):इस प्रतियोगिता में युवाओं का कविता लिखने में अपने हुनर का प्रदर्शन करना होगा,जिसमें प्रभावी शब्दों का चयन,तुकांत,कविता में रसों का समावेश,इत्यादि बातों को दृष्टिगत कविता लेखन होगा।जिसमें प्रथम श्रेणी के विजेता को ₹1000,द्वितीय को ₹750 एवं तृतीय श्रेणी के विजेता को ₹500 का इनाम दिया जाएगा।
उक्त प्रतियोगिता हेतु महराजगंज जिला विद्यालय निरीक्षक अमरनाथ राय ने सभी कॉलेजों /स्कूलों से कम से कम 50 युवा छात्रों को शामिल करने के लिए कहा है।