रिपोर्ट:इन्द्रजीत वर्मा
बाराबंकी निंदूरा ब्लॉक क्षेत्र के बाबा त्यागी दास कुटी के पास स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास आए दिन लगते भयंकर जाम से लखनऊ महमूदाबाद रोड पर आवागमन में राहगीरों को हो रही भारी परेशानी। पिछले सत्र में भी आलू भंडारण के समय कई हादसे हुए थे।
विकास खण्ड निंदूरा क्षेत्र के लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर द्वारिका कोल्ड स्टोरेज के पास मौजूदा आलू भंडारण के लिए किसानों की लगी ट्रैक्टर ट्रालियों से जाम की स्थिति पैदा हो रही है। जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
लखनऊ महमूदाबाद पर हजारों वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है। किंतु कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन की ओर से सही व्यवस्थाएं न किए जाने से किसान तो ट्रैक्टर ट्राली में आलू भरकर लाइन में खड़ा ही है, साथ ही आवागमन करने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते साल भी आलू भंडारण के समय लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। इस बार भी अत्यधिक लंबी लाइनों के चलते सड़क पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे आम राहगीरों को जहां आवागमन की समस्याएं हो रही है। वही दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। ऐसे में कोल्ड स्टोरेज के प्रबंधक को उचित नियम बनाते हुए आलू भंडारण की प्रक्रिया को संपन्न कराना चाहिए।
ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा बाराबंकी