जनपद बिजनोर
स्योहारा क्षेत्र के ग्राम खुर्द कादराबाद स्थित लोकमणि डिग्री कॉलेज में बीएड द्वितीय वर्ष 2023 स्काउट गाइड कैंप समारोह 5 दिन से चल रहा था जिसमें प्रशिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों को प्राथमिक उपचार ,अनुशासन में रहना,तंबू लगाना,पल्स पोलियो अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा ,जल संरक्षण आदि कार्यक्रमों पर नाटकीय प्रोग्राम कराए गए जिसमें स्काउट की चार तथा गाइड की पांच टोलियां बनाई गई सभी टोलियो के नाम रखे गए इसमें स्काउट की एक टोली नंबर 4 सिंह राज नाम की टोली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे मोहम्मद आदिल का मुख्य रोल रहा टोली में मोहम्मद आदिल, सुगंध चौहान, मोहम्मद अब्दुल्ला मोहम्मद हारिस ,मनजीत कुमार अरुण कुमार, अमित कुमार आदि छात्र शामिल रहे तथा गाइड की टोली नंबर 3 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने अपने अपने तंबुओं को बहुत अच्छी तरह से सजाया जिसमें मंदिर, स्टडी रूम, रसोईघर, ड्राइंग रूम, शौचालय ,कूड़ेदान आदि को बनाया गया तथा इसमें सभी कॉलेज स्टाफ का भी बहुत बड़ा योगदान रहा इसमें प्राचार्य डॉक्टर ए के मिश्रा, स्काउट ट्रेनर सत्यपाल मलिक, गाइड ट्रेनर पुष्पा चौहान,विभाग्यध्यक्ष राजीव चौहान ,मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार, डॉक्टर हितेश, प्रदीप कुमार, दीपक चौहान आदि मौजूद रहे अंत मैं ध्वज अवतरण के साथ राष्ट्रीय ज्ञान के द्वारा कैंप का समापन किया गया।
बिजनौर से मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट।