छह दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का डायट में हुआ समापन
बदायूँ/उत्तर प्रदेश : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में संचालित छह दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर डायट प्राचार्य/जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ प्रवेश कुमार ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नवनियुक्त प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापकों के द्वारा शिक्षा की गुणात्मकता पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिये, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मूल सके। समापन अवसर पर प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में डायट के सेवारत प्रभारी प्रवक्ता अमित शर्मा ने प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सन्दर्भदाता जी आई सी प्रवक्ता नीतू चौधरी, डायट प्रवक्ता गीता सिंह,अजिमा खानम,मनीष पाल ने समस्त प्रतिभागियों को उन्मुखीकरण कार्यशाला में विषयवार दक्षता मॉड्यूल की जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक कॉलेजों के प्रवक्ता व अध्यापकों ने प्रतिभाग किया।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मण्डल)