*ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा/जीत नाग* **बेलहरा, बाराबंकी,थाना मोहम्मदपुर खाला अंतर्गतक्षेत्र के ग्राम घघसी अंतर्गत बाबा बल्दी दास आश्रम पर पर नवरात्रि के उपलक्ष में सात दिनों की भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसका समापन मंगलवार को हुआ और समापन के अवसर पर विशाल भंडारा और गरीब कन्याओं का विवाह समारोह का भी आयोजन किया गयाकार्यक्रम के आयोजक कन्हैया लाल वर्मा ने विवाह समारोह में 6 गरीब कन्याओं का कन्यादान किया और उपहार उन्हें भेंट किए भागवत कथा के समापन के अवसर पर राम और सुग्रीव की मित्रता का व्याख्यान कथावाचक भोला यादव और साध्वी चांदनी ने श्रोताओं को सुनाया जिससे श्रोता भाव विभोर हो गए*कन्याओं के हाथ पीले हुये तो मां-बाप के चेहरे पर आई चमक*गरीब मां-बाप के चेहरे पर चमक और खुशी उस वक्त दिखी जब उनकी लाडली गुड़िया दुल्हन बनकर मंडप में बैठी थी शादी समारोह में ऐसे 6 परिवारों को सम्मिलित किया गया जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी और अपनी बेटी की शादी के इंतजार में एक-एक पाई जोड़ रहे थे लेकिन समाजसेवी कन्हैया लाल वर्मा ने अपने खर्च पर सभी बेटियों का विवाह कराया और उपहार स्वरूप सामग्री भी भेंट की इस मौके पर दिनेश चंद्र वर्मा पूर्व ब्लाक प्रमुख डॉक्टर नीरज अपना दल जिलाध्यक्ष व सैकड़ों की तादात में गांव व क्षेत्र वासी मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी🖋️