ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार हरदोई। आपको बतातेेे चलें हरदोई जनपद के अग्निशमन विभाग ने जनपद के 42 गांवों को हॉटस्पॉट घोषित किया है। इन गांवों में पिछले सालों से आग लगने की घटनाएं सबसे ज्यादा हुईं हैं। विभाग इन गांवों के लिए विशेष रणनीति के तहत कार्य करेगा। विभाग की टीमें इन क्षेत्रों में जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। अग्निशमन विभाग के सीएफओ महेश प्रताप सिंह ने बताया कि पूरे जनपद में सर्वे कराकर देखा गया कि कौन ऐसे गांव हैं, जहां पर गर्मियों के समय में अग्निकांड अधिक होते हैं। आग लगने का क्या कारण है, इन सब बातों को देखा गया है। ऐसे जनपद में कुल 42 गांव पाए गए हैं। इन्हीं गांवों को हॉटस्पॉट के नाम से चिन्हित किया गया है। उनकी टीम इन गांवों में पहुंचकर लोगों को अग्निकांड के रोकने के लिए जागरूक करने का काम करेंगी। इन गांवों में करीब 84 हजार लोगों को जागरूक किया जाएगा।
🖋️ हॉटस्पॉट गांवों की सूची 🖋️
कोतवाली शहर : तत्यौरा, ग्राम फर्दापुर, ग्राम शहाबुद्दीनपुर, औद्योगिक क्षेत्र, सर्कुलर रोड।
कोतवाली देहात : ग्राम नीर बहार, ग्राम अटवा, ग्राम पूरा बहादुर, पिहानी रोड ग्राम कोढ़ा, शाहाबाद रोड ग्राम आशा।
टड़ियावां : क्षेत्र में ग्राम दौलतपुर, गोपामऊ रोड, ग्राम अटवा कटैया, हरिपुर ग्रंट, ग्राम टेनी।
हरियावां : ग्राम उतरा।सुरसा : पचकोहरा।
बेहटागोकुल : ग्राम मानपुर।
शाहाबाद : उधमपुर।
पिहानी : जहानीखेड़ा, ग्राम सहादत नगर।
मझिला : मझिला।
लोनार : ग्राम भैलामऊ ऐजा फार्म, ग्राम बाजपुर नकटौरा, ग्राम दुलारपुर, ग्राम बरवन।
अरवल : ग्राम दहेलिया।
बिलग्राम : ग्राम कटरी बिछुईया, ग्राम कटार, ग्राम जरौली शेरपुर, ग्राम जजवासी, ग्राम परसापुर, ग्राम शहाबुद्दीनपुर।
माधौगंज : रुदामऊ।
संडीला : औद्योगिक क्षेत्र, संडीला फेस वन, औद्योगिक क्षेत्र संडीला फेस-दो।बेनीगंज : सिकंदरपुर, कुईया, करीमनगर जलालपुर, ग्राम सुखई पुरवा।
अतरौली : भरतपुर ग्राम ढिकुन्नी, ग्राम गोडवां।
रिपोर्ट पुनीत शुक्ला 🖋️