उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति की ओर से हुआ आयोजन

बहराइच,। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति बहराइच इकाई की ओर से शनिवार को जिला कारागार में बंदियों एवं कैदियो के लिए नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर 227 बंदियों एवं कैदियो की आँखों का परीक्षण करते हुए चिकित्सकों की टीम ने दवा दी साथ ही 106 कैदियो को चश्मा का वितरण भी किया गया।उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति बहराइच के जेल विजिटर केशव कुमार मौर्य की अगुवाई में शनिवार को जिला कारागार परिसर में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर जिला चिकित्सालय और जेल चिकित्सालय के चिकित्सक डॉक्टर अभ्युदय, डा. जुबेर, डा. प्रभाकर मिश्रा, डॉक्टर सत्यव्रत शुक्ला, सुरेंद्र सिंह, शैलेंद्र यादव, शाहनवाज अहमद ने जिला कारागार के 227 कैदियों एवं बंदियों का नेत्र परीक्षण किया इसके बाद 106 रोगियों को चिन्हित कर उन्हें चश्मे का वितरण किया गया। जबकि 195 कैदियों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के जेल विजिटर केशव कुमार मौर्य के अलावा जिला संयोजक शेर सिंह कंसौधन, नगर सचिव राजीव अग्रवाल, मोहम्मद इमरान, कृष्ण गोपाल गुप्ता, विनोद कुशवाहा आदि ने सहयोग किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक राजेश कुमार यादव, जेलर आनंद शुक्ला, डिप्टी जेलर देवकांत वर्मा, शेषनाथ यादव, अनीता सक्सेना, अजय कुमार आदि मौजूद रहे

स्टेट ब्यूरो हेड

्मोहम्मद इमरान मकरानी

खबरें विज्ञापन के लिए संपर्क करें

9839523994

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *