बहुयामी समाचार ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा के साथ पुष्पेंद्र वर्मा निंदूरा बाराबंकी। शातिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में पिडसावां में चार दिवसीय श्रीमद पावन प्रज्ञा पुराण कथा के साथ ही 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ को लेकर शनिवार को भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गयी।पिडसावां स्थित यज्ञ पंडाल में शातिकुंज हरिद्वार व टिकैतगंज गायत्री पीठ से पधारे संत व देव कन्याओं के द्वारा गायत्री मंत्रोचार कर मंगल कलश यात्रा में पहुंचे कुंवारी कन्या व महिला पुरूषों का शुद्धिकरण किया गया। प्रतिमा से सजे रथ की अगुआई में पीले वस्त्र में एक हजार एक बालिकाओं व महिलाओं द्वारा शाति कुंज की जय हो, हम बदलेंगे युग बदलेंगे, 21 वीं सदी उज्ज्वल भविष्य आदि नारों के साथ आकर्षक व भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गयी। मंगल कलश यात्रा बजरा भवानी मंदिर से निकलकर क्षेत्र के सभी प्रमुख मार्गो का भ्रमण कर पुन: शक्ति पीठ में प्रवचन व भक्ति संगीत कार्यक्रम में तब्दील हो गयी। गायत्री शक्तिपीठ टिकैतगंज से पधारे रामनाथ मौर्या ने कहा की 33 कोटि देवी-देवताओं का आह्वान कर इस कलश को धारण करेंगे तो आपका शुभ सौभाग्य बढ़ने के साथ सभी मनोकामना पूर्ण होगी। साथ ही आप जिस रास्ते, मुहल्ले से गुजरते हुए भ्रमण करेंगे तो उन पथों पर देवता सौभाग्य की दृष्टि करेंगे।आपका कल्याण होगा। उन्होंने कहा कि समय की बदलती दिशा धारा को देखते हुए युग ऋषि वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी ने इस घनघोर कलयुग में पुन: एक हजार वर्षो के लिए। सतयुग की वापसी तथा मनुष्य में देवत्व का उदय व धरती पर स्वर्ग के अवतरण की बात कही। जिसके लिए उन्होंने एक विराट योजना युग निर्माण योजना भी चलायी। नारी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्राचीन समय में नारी की पूजा सम्मान के साथ होती थी। बलात्कार व दहेज जैसी घिनौनी बातें नहीं होती थी। घर परिवार में कलह के सभी कारणों का जड़ दहेज जैसी कुरीति को बताया। कहा नारी शक्ति है, माता है, बहन है, पत्नी है। तो वहीं नारी लक्ष्मी है, सरस्वती है, काली है, भवानी है, सावित्री है तो कौशिकी है। सावित्री व कौशिकी के कथा का सविस्तार वर्णन करते हुए कहा कि नारी का सम्मान बढ़ेगा तो जग का मान बढ़ेगा और युग बदलेगा ।
बहुयामी समाचार ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा के साथ पुष्पेंद्र वर्मा🖋️