बदायूं/उत्तर प्रदेश : संस्कार भारती की महिला शाखा कला साधिका समिति के तत्वाधान में उमा गुप्ता के आवास पर “नगर को स्वच्छ रखने में संस्था का योगदान” विषय पर चर्चा परिचर्चा व “भजन संध्या ” संस्कार भारती की महिला शाखा कला साधिका समिति के तत्वाधान में उमा गुप्ता के आवास सुरभि मैमोरियल चैरिटेबल सभागार ब्राहमपुर पर विषय नगर को स्वच्छ रखने में संस्था का योगदान पर एक सार्थक चर्चा परिचर्चा आयोजित की गई । प्रांतीय मातृशक्ति स.प्रमुख डॉ प्रतिभा मिश्रा के निर्देशन में ध्येयगीत” साधयति संस्कार भारती” का वाचन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. प्रतिमा मिश्रा ने कहा कि -“हम लोग सड़कों पर पूरा डालते समय यह नहीं देखते हैं कि कहां पर गंदगी हो रही है उसके लिए हमें लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।”
मीरा सिंह ने कहा-“सफाई की शुरुआत हमें अपने घर से ही करनी होगी। दीपिका मिश्रा ने कहा -,हम बच्चों की प्रतिभा कोउभारने व निखारने के लिए कार्य करेंगे।सरला चक्रवर्ती ने कहा -“आपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे।”डॉ इंदु शर्मा ने कहा-“संस्कार भारती हमारी संस्कृति को याद दिलाती है डॉक्टर शिल्पी पांडे ने कहा -” बड़ों से बच्चा सीखता है । रीना सिंह ने कहा- कार्यक्रम के माध्यम से संदेश दें।शालू गुप्ता ने कहा-” हमारी संस्था का कार्य बच्चों की कलाओं को उभारनां होगा।डॉ उमा सिंह गौर ने कहा -“हम महिलाये ग्रुप बनाकर चाट के ढेलों पर जाकर उन्हें कूड़ेदान रखने व नालों से हटाकर ढेला लगाने के लिए प्रेरित करेंंगी। डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने कहा -” नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से जन जागरुकता लाने का प्रयास करेंगे। सीमा शर्मा ने कहा कला साधिका व संसकार को पल्लवित पुष्पित करने का कार्य करेगी। ममता शर्मा व विनीता शर्मा ने सफाई के महत्व को समझाया व मधुरिमा रस्तोगी ने भी विचार व्यक्त किये। अंतिम श्रंखला में भक्तिमय संध्या व भजनों को सुरताल व नृत्य के द्वारा आनंद लिया गया।मधु राकेश,मंजू गुप्ता, ममता शर्मा, विनीता शर्मा, सीमा शर्मा, दीपिका मिश्रा,मीरा सिंह, शिल्पी पांडे, सरला देवी,शालू गुप्ता, डॉ उमा सिंह गौर, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी, डॉ इन्दु शर्मा,रीना सिंह आदि ने नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से माता रानी को याद किया। अंत में डॉ प्रतिभा मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
✒️ Alok Malpani Editor in chief ( MD News Bareilly Zone)