*बहुयामी समाचार ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा*बाराबंकी । अनमोल खजाना लोगों का प्यार यदि जब बच्चे और पोते अपने दादा को कह रहे थे हैप्पी बर्थ-डे टू यू। 79 साल की उम्र में आज दादा की आंखों में वो बचपना दिखा जो शायद उनकी किषोरावस्था से पहले ही उनसे ओझल हो गया था। कुछ समझने की कोषिश सी आंखो में दिखी। मन भावविभोर होता जा रहा था। शायद इस शख्सियत ने जिन्दगी में बस यही तो कमाया। सबसे अनमोल खजाना लोगों का प्यार। डॉ राममनोहर लोहिया के सहयोगी रहे समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा का 79वां जन्मदिवस पर्यावरण संरक्षण दिवस के रूप में मनाया गया। गांधी भवन में आयोजित समारोह की शुरूआत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण से हुई। कार्यक्रम का समापन श्री शर्मा ने समर्थकों को मिष्ठान खिलाकर किया। श्री शर्मा को बधाई देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र के अध्यक्ष पद्मश्री रामबहादुर राय, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत शर्मा, एमएलसी सी.पी चन्द, आचार्य नरेन्द्र देव समाजवादी संस्थान के संयुक्त सचिव नवीन चन्द्र तिवारी, प्रभात कुमार, पूर्व न्यायधीश मंगला प्रसाद यादव सहित कई लोगों ने दूरभाष पर जन्मदिन की बधाई दी। इसी क्रम में जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे समाजसेवी अषोक शुक्ला ने शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राजनाथ जी में असल समाजवाद की झलक दिखाई पड़ती है। उन्होंने देश में समाजवादी की अलख जगाई उससे समाज को आज भी प्रेरणा मिल रही है। ईष्वर से कामना कि इसी प्रकार देष व समाज का मार्गदर्षन करते रहें। इस दौरान राजनाथ शर्मा ने गांधी भवन में वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर पवन शर्मा, सलाहउद्दीन किदवाई, सहित कई लोगों ने बधाई दी।

ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी 🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *