***बहुयामी समाचार ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा**फतेहपुर बाराबंकी*सूरतगंज ब्लाक क्षेत्र में बिकपुरवा मजरे रूहेरा ग्राम पंचायत के निकट स्थित गुरु कृपा पब्लिक स्कूल विगत 6 वर्षों से क्षेत्र में शिक्षा के प्रकाश को लगातार बढ़ाने का काम कर रहा है। विद्यालय में छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए गणतंत्र दिवस,स्वतंत्रता दिवस,बाल दिवस,सरदार वल्लभ भाई पटेल,शहिदे आजम सरदार भगत सिंह,गांधी जयंती सहित अनेकों महापुरुषों की जन्म जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करते हुए छात्रों में महापुरुषों के प्रति सम्मान का प्रवाह करते रहते हैं। वहीं सोमवार को विद्यालय में परीक्षा फल वितरण समारोह के अवसर पर छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए क्लास में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय इकाई द्वारा यूनिफॉर्म,कॉपी,पेन,पेंसिल डायरी,बोतल आदि देकर बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंची मुख्य अतिथि सूरतगंज ब्लाक प्रमुख लकी सिंह,सह अतिथि ग्राम पंचायत सदस्य महासभा उत्तर प्रदेश प्रभारी दीपक सिंह सरल, विद्यालय प्रबंधक रामू वर्मा ने सामूहिक रूप से मां सरस्वती और मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रमुख लकी सिंह ने कहा हमें गुरु के साथ- साथ माता-पिता का भी सम्मान करना चाहिए। हर व्यक्ति और जीव के प्रति हमारे दिल में दया होनी चाहिए। आगे उन्होंने कहा हमारी अच्छी सोच हमें हमारे समाज और हमारे क्षेत्र व राष्ट्र को आगे बढ़ाने में सहायक हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री सरल ने कहा कुछ हद तक हमें सफलता अपना उद्देश्य तय करते ही मिल जाती है। और उसके बाद की सफलता हमारा परिश्रम तय करता है इसलिए परिश्रम को सरोवर मानकर हमें कार्य करना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि भारत के राष्ट्रपति रहे डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था जिन्हें सपने पूरा करना अच्छा लगता है वह देर तक नहीं सोते हैं और जिन्हें सपने देखना अच्छा लगता है वह देर तक सोते हैं। अब आपको तय करना है कि सपने देखना चाहते हो या पूरा करना चाहते हो। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि उप वन क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र चौधरी कहा सभी छात्र छात्राएं यह संकल्प लें कि हमें अपने जन्मदिन पर कम से कम एक पौधा लगाना ही है और इसके लिए अपने परिजनों को भी प्रेरित करें जिससे ऑक्सीजन सहित फल फूल लकड़ी बरसात आज चीजों की हमें किल्लत ना हो। उन्होंने कहा कि बहुत ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है किस तरह से ऑक्सीजन की दिक्कत कोरोना काल में थी जिसको सभी ने बहुत करीब से देखा है इसलिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और वातावरण को शुद्ध बनाएं।विद्यालय प्रबंधक ने सभी अतिथियों को माला पहनाते हुए अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया।प्रबंधक श्री वर्मा ने बताया चार अप्रैल को क्लास में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले 54 छात्र छात्राओं को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का चिड़ियाघर घुमाया जाएगा जिससे बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचयन होगा। इस अवसर पर प्रबंधकरामू कुमार वर्मा,सामाजिक कार्यकर्ता पी.एन.सिंह,प्रधानाचार्य राहुल कुमार वर्मा,धीरेन्द्र नारायण, जितेन्द्र मिश्रा,नौमी लाल,आंचल सिंह,श्रेया मिश्रा,आराधना मिश्रा,शबनम ख़ान,रंजना वर्मा,कोमल वर्मा,सावित्री वर्मा,अभिषेक पटेल,प्रीती वर्मा,सुरेन्द्र वर्मा, सतीश वर्मा,ज्योति मिश्रा,प्रेमा यादव,हनुमान प्रसाद,अंतिम रावत,संजना गुप्ता,जया मिश्रा, क्लास में अव्वल रही छात्रा आराधना सिंह,मांशी यादव,साक्षी यादव,। कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्ञानेंद्र मधुर ने किया।

ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा बाराबंकी 🖋️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *