ब्यूरो रिपोर्ट आसिफ रईस बिजनौर स्योहारा : नगर के जानेमाने पत्रकार एवं अपनी लेखनी के दम पर अलग पहचान रखने वाले तथा सांध्य दैनिक समाचार पत्र पब्लिक इमोशन में निर्भीक , निडर एवं निष्पक्ष पत्रकार के रूप में अपनी सेवा देने वाले स्योहारा नगर निवासी पत्रकार अमीन अहमद की सासु माँ नूरजहाँ ( 60 वर्ष ) का लम्बी बीमारी के चलते देर रात निधन हो गया , नूरजहाँ अपने पीछे रोता बिलखता नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ कर ईश्वर को प्यारी हो गई , स्वभाव से मिलनसार एवं हँसमुख स्वभाव की धनी नूरजहाँ के जाने का तमाम रिश्तेदारों के साथ साथ मौहल्ले वालों को भी दुख है उनका कहना है कि नूरजहाँ ने कभी मौहल्ले वालो को गैर नही समझा वह हर छोटे को अपनी औलाद तथा बड़ो को इज़्ज़त देने वाली औरत थी , ज्ञात रहे कि ऐसी इंसान के दामाद का नाम किसी तआरुफ़ का मौहताज नही है नूरजहाँ के दामाद को लोग पत्रकार अमीन अहमद के नाम से जानते है , नूरजहाँ की मौत की खबर सुनकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने आकर उनके आखरी दर्शन किये तथा नूरजहाँ को ज़ोहर की नमाज़ के बाद नगर के बिरामपुर गाँव स्थित कब्रिस्तान में सपुर्दे ख़ाक कर दिया गया , उनकी अंतिम यात्रा में , पत्रकार अमीन अहमद , पत्रकार फ़रीद अंसारी , पत्रकार कामिल हसन,समाज सेवी नईम मलिक,पत्रकार चांद चौधरी, पत्रकार इमरान सिद्दकी , पत्रकार सौरभ वर्मा,पत्रकार संजय शर्मा , पत्रकार इमरान उस्मानी , पत्रकार इकबाल रूमानी , पत्रकार दानिश खान, पत्रकार नसीम अहमद ,युवा समाजसेवी तनवीर चौधरी , समाजसेवी असजद चौधरी, नईम मलिक, मौ. अरशद, जावेद शम्स , खान साहब, सलमान अनीस जेदी, के अलावा तमात समाजसेवी, नेतागण , पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे ।
ब्यूरो रिपोर्ट आशिफ़ रईस बिजनौर 🖋️