बहुयामी समाचार ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत सिंह वर्मा*रामनगर बाराबंकी। जहाँ एक ओर सरकार पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमो के जरिये लोगों को वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करती है तो वहीं लगातार बाराबंकी जिले में लकड़ी ठेकेदारो द्वारा वन विभाग व स्थानीय पुलिस की मिलभगत से हरियाली को बड़े पैमाने पर नस्ट किया जा रहा है।इस प्रकार के कई प्रकरण हाई लाइट हो चुके है, किंतु कार्यवाही के नाम पर विभाग शून्य रहा है। बता दे की ताजा मामला जनपद बाराबंकी में थाना बदोसराय व वन रेंज रानीबजार के अंतर्गत ग्राम बरदरी का है। जहाँ ग्रामीणों के अनुसार करीब साठ से अधिक हरे भरे शीशम के पेड़ों की एक बाग थी जिसे लकड़ी ठेकेदार नसीम द्वारा कटवा दिया गया।पेड़ों के ठूँठ को भी खुदवाकर सबूत मिटाये गये है।वहीं इस संबंध में वन दरोगा सुबोध शुक्ला से दूरभाष के माध्यम से वार्ता की गयी तो उन्होंने इस प्रकरण से अभिज्ञता जताते हुए दिखवाने की बात कही।वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लकड़ी ठेकेदार क्षेत्रीय वन कर्मचारियों से मिलते है, सुविधा शुल्क देकर हरे भरे पेड़ों को काट डालते है।सरकारी परमिट लेना उचित नहीं समझते है।
ब्यूरो रिपोर्ट इंद्रजीत वर्मा के साथ जीत नाग बाराबंकी 🖋️