बहुआयामी समाचार आसिफ रईस स्योहारा। लोक निर्माण विभाग नजीबाबाद द्वारा धामपुर मुरादाबाद रोड पर कुछ दुकानदारों के संस्थानों और मकानों पर अनाधिकृत कब्जो के नोटिस चस्पा किए जाने से दुकानदारों मे हड़कंप मच गया हैं। दुकानदारों का कहना है कि वर्ष 2002 और 2007 में इस रोड का सर्वे किया गया था और रोड के बीच से 33 फीट की दूरी पर मकान दुकान बनाने के आदेश विभाग द्वारा दिए गए थे। लोगों ने इसका सत्यापन भी कराया था। जिसकी कॉपी भी लोगो के पास है। नागरिकों का कहना है कि जिन लोगों के संस्थान / मकान 33 फीट के दायरे में हैं। उन्हें अनधिकृत कैसे माना जा सकता है। लोगों ने क्षेत्रीय विधायक से हस्तक्षेप करने की मांग की है तथा इन नोटिसो को निरस्त कराने की भी मांग की है। इस बार पेमाइस की दर 49 हो गई हे यानी अधिकारियों का पता नही चलता की कितनी सीमा निर्धारित की गई हे।उक्त विभाग के लोग सही नही बता पाते हे जो मन में आए वो वैसा करते और बताते हे।
ब्यूरो रिपोर्ट आसिफ रईस बिजनौर 🖋️