**आसिफ रईस बिजनौर। चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पावटी में कई वर्षों से पड़ी सरकारी जमीन का बाबा के बुलडोजर द्वारा कब्जा मुक्त कराया गया शासन द्वारा चलाए जा रहे अवैध कब्जे को मुक्त करने का कार्य जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश पर उप जिलाधिकारी रितु रानी द्वारा गांव पावटी में नायाब तहसीलदार कानूनगो हल्का लेखपाल और भारी पुलिस बल के साथ गांव पावटी में जमीन को कब्जा मुक्त करायाप्राप्त जानकारी अनुसार तहसील चांदपुर के ग्राम पावटी में कई वर्षों से अवैध रूप से कब्जाई गई जमीन को कब्जा मुक्त करवाया ग्राम पावटी में स्थित खाता संख्या 208 व 246 जो कागजात में सरकारी जमीन अंकित है और पूर्व से पट्टेदारों द्वारा फसल बोकर कब्जा किया गया था उस अवैध कब्जे को हटाकर नयाब तहसीलदार की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षक योगेंद्र सिंह हल्का लेखपाल रणवीर सिंह आदि ने ग्राम पावटी पहुंचकर जमीन की नापती कराई और ट्रैक्टर और बुलडोजर द्वारा चिन्हित जमीन को कब्जा मुक्त कराकर जमीन को नाले व तालाब के रूप में परिवर्तित करने के कार्य किया इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था की कोई कमी नहीं रही भारी पुलिस बल मौजूद रहा कब्जा मुक्त के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
ब्यूरो रिपोर्ट आसिफ रईस बिजनौर 🖋️