बहुयामी समाचार ब्यूरो चीफ इन्द्र जीत वर्मा/जीत नाग

फतेहपुर, बाराबंकी। लोगों को सरल और सुलभ समस्याओं का समाधान मिल सके इस को लेकर सरकार की ओर से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना समाधान दिवस का आयोजन प्रत्येक थाने पर किया जा रहा है। जहां लोग अपनी समस्याओं को बता कर समाधान प्राप्त कर रहे हैं।


ज्ञात हो, कि फतेहपुर सर्किल के सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें फतेहपुर कोतवाली प्रभारी धीरज कुमार सिंह व राजस्व निरीक्षकों की उपस्थिति में आयोजित थाना समाधान दिवस मे 6 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए 3 का मौके पर निस्तारण किया गया व तीन मामलों में टीमें रवाना हुई। वही बड्डूपुर थाने पर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में सात प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए दो प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया एक मे टीम रवाना की गई। कुर्सी थाने पर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह व राजस्व निरीक्षकों की मौजूदगी में समाधान दिवस के दौरान दो प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, 1 का मौके पर निस्तारण हुआ एक में टीम रवाना की गई। वहीं घुँघटेर थाना प्रभारी अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में 5 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण किया गया तीन में टीमें रवाना की गई। मोहम्मदपुर खाला थाने पर थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में पांच प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, एक प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण करने के साथ ही एक में टीम रवाना की गई। सभी थानों पर क्षेत्रीय लोगों की समस्याओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया गया,वही कुछ प्रार्थना पत्र इस बार भी लंबित रह गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *