बिसौली/बदायूं : कस्बा मुड़िया धुरेकी के समीप एम एफ हाईवे पर भूसा लदे ओवरलोड कैंटर और छोटा हाथी में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में छोटा हाथी के चालक समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रैफर किया गया है। उक्त दर्दनाक हादसा गुरुवार तड़के हुआ। बिसौली की ओर से आ रहा कैंटर संख्या यूपी 22 टी 5621 भूसे से ओवरलोड था। मुड़िया धुरेकी के समीप कैंटर का ऊपरी हिस्सा एक पेड़़ की टहनी से टकरा गया। इससे अनियंत्रित कैंटर सामने से आ रहे छोटा हाथी संख्या यूपी 21 सीएन 9349 से भिड़ गया। हादसे में छोटा हाथी सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कैंटर की जोरदार टक्कर से सड़क किनारे एक विशाल पेड़ धराशायी होकर एक दुकान पर जा गिरा। हादसे में दुकान मालिक मुड़िया निवासी सुकेश मामूली रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद कैंटर चालक व क्लीनर मौके से फरार हो गए।

घटनास्थल पर मौजूद पोस्टमास्टर मुड़िया निवासी सचिन टांक ने पुलिस और एम्बुलेंस को काल कर दी। सूचना पर फैजगंज बेहटा थानाध्यक्ष सिद्धांत शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जेसीबी मशीन व कटर की मदद से बमुश्किल छोटा हाथी में फंसे शवों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को सीएचसी बिसौली लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। मृतकों में दो की पहचान हो गई है जबकि मृत चालक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक इजहार पुत्र हाजी इमरान व उसका पिता इमरान पुत्र अहमद निवासी करुणा कटघर मुरादाबाद बताए गए हैं। मुरादाबाद का ही इजहान गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं।

✍️ रिपोर्ट : आई एम खान संवाददाता बिसौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *