विकासखंड सालारपुर क्षेत्र के गांव वावट के मजरा हरिनगला में तालाब ओवरफ्लो हो गया है। जिससे तालाब का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है । हरिनगला के ग्रामीणों का कहना है कि होली का त्यौहार नजदीक आने वाला है। लेकिन गांव में होलिका दहन के लिए कोई जगह नहीं है ।होलिका स्थल की जगह तालाब में तब्दील हो चुकी है। काफी समय से ग्रामीण पीपल के पेड़ के नीचे होलिका जलाते चले आए हैं ।जो अब तालाब में तब्दील हो चुकी है।गांव में बना तालाब ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है ।

ग्रामीण कई बार ब्लाक व ग्राम प्रधान को समस्या से अवगत करा चुके हैं ।लेकिन समस्या का समाधान अभी नहीं हुआ है । जहां रविवार को स्वामित्व योजना के अंतर्गत सर्वे करने पहुंचे गांव में गये हल्का लेखपाल फिर दो दर्जन ग्रामीणों ने समस्या के बारे में अवगत कराया है । लोगों का कहना कि होलिका रखने को और कहीं जगह भी नहीं है। कहां रखें होली और पानी घरों में घुसने से वह बहुत ही परेशान हैं । अर्जुन यादव ,पूरन सिंह, चरणसिंह, प्रेमपाल यादव, ऋषिपाल सिंह, केशव राम , प्रेमदास, सोहन सिंह, हरपाल ,अएवरन सिंह , राकेश सिंह , रामपाल सिंह ,रजनेश सिंह , नेत्रपाल यादव , गजेंद्र यादव , मेवाराम यादव , चिम्मन सिंह , उदयपाल सिंह , नींबू, दानवीर यादव, राजेंद्र सिंह , पप्पू यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

ब्यूरो रिपोर्ट : आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *