वोट डालने जाना है ।
नायक चुनकर लाना है
हम सबकी जिम्मेदारी
अपना फर्ज निभाना है ।।

पूर्ण समर्पित हो दायों हित
समझ बूझ जो हो रखता।
सक्षम हो निज कर्म क्षेत्र में,
व्यर्थ ढोल ना हो बजता ।
साध्य साधना हो पारंगत
नेता उसे बनाना है ।।

*सबसे पहले वोट डालना
पीछे करना काम सभी ।
ऐसा ना हो काम फँसो तुम,
करते-करते अभी-अभी ।
समय सुनिश्चित देर करो ना
बीच इसी के जाना है ।। वोट डालने..

प्रथम वरीयता वोट हेतु हो ,
पीछे चाहे हो नाश्ता ।
भीड़ बढे़ जाओ देरी तो
जाए बीच रुक रास्ता ।
त्वरित इस हित चलो सभी मिल,
पहला काम निभाना है ।। वोट डालने…

अधिकृत कब हो वोट दिये बिन
जो कुछ मांँगें कर पाओ ।
फिर ना कहना सही चयन ना
ना प्रतिकार ही कर पाओ ।
खोलो आंँख चलो दायों हित
देश का धर्म निभाना है ।। वोट डालने …

नायक देशभक्त होगा तो
धमनी बीच रक्त होगा ।
तब संचार सही से होगा
स्वस्थ तन मन भी होगा।
कोई माफिया कोई गुण्डा
सब को दूर भगाना है ।। वोट डालने …

कोई गांँव कोई मुहल्ला
कोई मज़रा छूटे ना ।
चलो रे भैया चलो बहना
शज़रा कोई रूठे ना ।
अधिकाधिक दो वोट सभी मिल
यदि विकास करवाना है ।। वोट डालने…

*पहले वोट जानकारी ले
करनी है फिर तैयारी ।
जाना है किस कमरे में ये,
किस आगे पीछे बारी ।
खूब समझ कर अपनी वाली
लाइन में लग जाना है।। वोट डालने…

अन्दर जाकर नम्बर पाकर
साइन सही कराना है ।
फिर उंँगली चिह्नित करवाना
तब मशीन पर जाना है ।
जिसको देना वोट उसी के ,
सम्मुख बटन दबाना है ।। वोट डालने..

*सबसे बड़ा है देश हमारा
जनतन्त्र जहांँ फलता है ।
छोटे – बड़े गरीब – अमीर
सबको ही हक़ मिलता है।
हक़ का धर्म निभाओ पहले
मन सन्तोष भराना है ।।

वोट डालने जाना है ।
नेता चुन कर लाना है ।।
—-
————————————————
स्वरचित ,सर्वाधिकार सुरक्षित ।
~~~~
प्रो. डाॅ. कमला माहेश्वरी ‘कमल’, बदायूं

✒️ Alok Malpani Editor in chief. (MD News Bareilly Zone)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *