रिपोर्ट:तबरेज नियाज़ी
जौनपुर:मछली शहर लोक सभा के जफराबाद जंक्शन पर आज बहुत से रेल अधिकारियों और नेताओं का जमावड़ा रहा 122 करोड़ से जफराबाद रेलवे स्टेशन का विकास अमृत रेलवे स्टेशन विकास योजना के तहत किया जा रहा है जिसमें सांसद बीपी सरोज, डी. आर. एम. एस. के. सोपरा विधायक आरके. पटेल विधायक हरेंद्र सिंह आदि भारी संख्या में रेल अधिकारी पुलिस,जनमानस मौजूद रहे जिसमें जफराबाद जंक्शन के रेल फाटक एलएसी 38 पर एक करोड़ 22 लाख की लागत से ओवरब्रिज का शिलान्यास किया गया और जफराबाद स्टेशन का शिलान्यास किया गया।
जफराबाद जंक्शन और जौनपुर के बीच दोहरीकरण कार्य के लिए जफराबाद जंक्शन पर यार्ड रीमॉडलिंग का शिलान्यास किया गया इस तरह जफराबाद जंक्शन के विकास के लिए यह बड़ी सौगात मिली यह सब 10 वर्षों से जज सिंह अन्ना के आंदोलनकारियों का परिणाम रहा जिसमें रेल आंन्दोलनकारियो, पत्रकारों, अधिवक्ताओं,रेल यात्रियों, अधिकारियों, पुलिस आरपीएफ जीआरपी, ने अपनी लेखनी से यह सब पास कराया उन सब को धन्यवाद दिया जा रहा है सांसद महोदय ने कहा कि मैं रेल अधिकारियों को इस संबंध में कई लेटर दिया और मैं भी इस कार्य के पीछे लगा रहा। सांसद ने कहा कि हमारी सरकार विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है और 9 वर्षों में हमने जो विकास किया वह 70 वर्षों में विकास नहीं हुआ था । इस अवसर पर विधायक आरके पटेल पूर्व विधायक डॉक्टर हरेंद्र सिंह जफराबाद नगर पालिका का अध्यक्ष रवीना और रेल के बहुत से अधिकारी और जनता मौजूद रहे ।