1= ओडिशा में रेल हादसे में 207 की मौत, बेपटरी यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से कोरोमंडल ट्रेन टकराई, फिर मालगाड़ी से भिड़ी; 900 से ज्यादा घायल
*2* हादसे के बाद 18 ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले गए, NDRF-ODRF की टीमें घटनास्थल पर
*3* राष्ट्रपति मुर्मू, PM मोदी, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने हादसे पर जताया दुख,पीएम मोदी ने कहा- प्रभावितों की हर संभव मदद की जाएगी
*4* एक ट्रेन पटरी से उतरी और दूसरी आकर भिड़ी, रेलवे ने दी हादसे की पूरी डिटेल
*5* प्रधानमंत्री मोदी अपनी अमेरिका की यात्रा के दौरान 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे
*6* मणिपुर के ज्यादातर इलाकों में हालात अब सामान्य, कर्फ्यू में दी गई ढील; कई जगह सरेंडर किए गए हथियार
*7* पहलवानों पर सरकार को अल्टीमेटम, राकेश टिकैत बोले- ‘9 जून तक हो बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी, नहीं तो,हम 9 जून के बाद पहलवानों को वापस जंतर-मंतर पर छोड़ कर आएंगे और देश भर में पंचायत करेंगे
*8* कांग्रेस युवराज पुराने जमाने में जी रहे हैं…’, राहुल गांधी की US में की गई टिप्पणी पर अनुराग ठाकुर का तंज
*9* गलवान संकट के बाद सेना अपनी क्षमताओं का कर रहा विस्तार, खतरे से निपटने के लिए बदल रही रणनीति: एयर चीफ मार्शल
*10* कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने शुक्रवार को कहा कि राजद्रोह कानून पर विधि आयोग की रिपोर्ट पर सरकार सभी पक्षकारों के साथ विचार-विमर्श करने के बाद तर्कपूर्ण निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि विधि आयोग की सिफारिश बाध्यकारी नहीं है
*11* सिद्धारमैया कैबिनेट ने 5 वादों पर मुहर लगाई, चार योजनाएं 11 जून से 15 अगस्त के बीच लागू होंगी; पांचवें के लिए आवेदन मंगाए
*12* गहलोत-पायलट की लड़ाई जमीन पर आई, गहलोत के मंत्री से भिड़े पायलट समर्थक, पायलट गुट ने साफ कर दी अपनी मांग, राजस्थान में कांग्रेस का अब आगे क्या प्लान?
*13* अशोक गहलोत की पांच योजनाओं ने बदल दिया राजस्थान में खेल, PM मोदी को रोक पाएंगे?
*14* राजस्थान की पॉलिटिक्स में हड़कंप, नई पार्टी लॉन्च कर सकते हैं सचिन पायलट; प्रशांत किशोर से क्या कनेक्शन?सुत्रों की जानकारी
*15* पंकजा मुंडे के एक बार फिर से बीजेपी से नाखुश होने की बात सामने आई है. उन्होंने कहा था कि वह बीजेपी की हैं, लेकिन बीजेपी उनकी पार्टी नहीं है*===============================**सोना – १६९= ५९,७५०**चांदी – ६२१ = ७१,९७३*