बरसठी जौनपुर – बारी गांव कोहणा से मीरगंज जरौना जाने वाली सड़क जो अंतरराष्ट्रीय टेक्नोलॉजी से प्रेशर दबाकर बनाई जा रही है वह पूरी तरह गुणवत्ता विहीन फ्लॉप साबित हो गई है इस सड़क की लम्बाई 5.800किमी है ।
इसकी लागत 555.64लाख है समाजसेवी जज सिंह अन्ना सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने इस सड़क का भारी विरोध किया है सड़क की गुणाई करके कांटेदार रोलर से दवाई जाती है इसके बाद सड़क पर आधा इंची मोटा सीमेंट फेंका जाता है इसके बाद मिट्टी का फुहारा सीमेंट के ऊपर डाला जाता है फिर पानी का प्रेशर दे करके मिट्टी को प्रेशर रोलर से दबा दिया जाता है इसके बाद चटाई दार बोरा विछा करके पानी का एक-दो दिन छिड़काव किया जाता है अब जैसे ही इस पर वाहन चलना शुरू हुआ सीमेंट और मिट्टी प्रेशर से चिपका हुआ वाहन की चपेट में आता है तो वह धूल और धुआं बनकर उड़ रहा है जिससे 10 गांव बारीगांव कोहणा, घाटमपुर,दाउदपुर, मानिकपुर, सराय बैद्य का क्षेत्र पूरी तरह प्रदूषण से भर गया है लोगों को सांस लेना कठिन हो गया है सब के मुंह में सीमेंट नाको में पहुंच रहा है।
वाहन चलते समय मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो रहा है क्योंकि इतना ज्यादा आधी भरी धूल सड़क पर देखी जा रही है कि मानव जीना ही दूभर हो गया है लेकिन जिलाधिकारी जौनपुर और उत्तर प्रदेश सरकार का सड़क विभाग इस कार्य को संज्ञान में नहीं ले रहा है और क्षेत्रवासी परेशान है अतः माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से आग्रह है कि इस टेक्नोलॉजी को बंद कर दिया जाए ठेकेदार अधिकारी को दंडित किया जाए और पीडब्ल्यूडी वाली ही सड़क बनाई जाए ।
जौनपुर * ब्यूरो *चीफ *तबरेज* नियाज़ी