युवा मंच संगठन के अध्यक्ष ध्रुव देव गुप्ता के नेतृत्व में भामाशाह चौक पर रूस यूक्रेन में युद्ध में शहीद हुए जवानों और नागरिकों को याद करते हुये मोमबत्तियां जलाकर कैंडल मार्च निकाला और दो मिनट का मौन धारणकर भावनापूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। ध्रुव देव गुप्ता ने इस दुःखद घड़ी में मानवीय संवेदना को मद्देनजर रखते हुये कहा कि इस रूस और यूक्रेन के युद्ध की आंच पूरे विश्व में महसूस की जा रही है रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान अपना बलिदान देने वाले सिपाहियों, नागरिकों एवं छात्रों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की की गई और कहा कि युद्ध चाहे किसी भी देश के बीच हो उसमें दोनों देश को जान माल की हानि अवश्य ही होती है।
लेकिन युद्ध के दौरान किसी मनुष्य की जान जाये तो अपने देश के लिए शहीद कहलाता है भारत सदैव मानवता के प्रति करुणा और सवेंदना रखता है पृथ्वी पर हम सबके लिये मानव धर्म सर्वोपरि होना चाहिये दुःख की घड़ी में लोग सभी देशों के लोग को गहरा आघात हुआ युद्ध समाप्त हो इसके लिये ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
इस मौके पर युवा मंच संगठन के नगर प्रभारी विकाश पटेल, सिद्धार्थ पटेल, कमल मिश्रा, शंकर शाक्य, ऋषभ गुप्ता, मोहित गौतम, राज वर्मा, शंकर मौर्य, सत्यम गुप्ता, इनामुल हक, नजीर, राजा ठाकुर, जतिन मिश्रा, नितिन शर्मा, जतिन शर्मा, हिमांशु श्रीवास्तव, रमन पटेल, मयंक कुमार सिंह, शोभित गुप्ता, ऋषभ गुप्ता, आशु पटेल, निशु सिंह सत्यम मिश्रा इत्यादि दर्जनों की सँख्या में उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं