*बहुआयामी समाचार से नागेन्द्र प्रजापति प्रयागराज ब्यूरो चीफ कि खास खबर.* *.**प्रयागराज:जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को योग दिवस कार्यक्रम को सकुशल एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए जाने के दिए निर्देशजिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री मंगलवार को परेड ग्राउण्ड पहुंचकर 21 जून को होने वाले नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम को कार्यक्रम स्थल पर पानी के छिड़काव, मोबाइल टाॅयलेट, पीने के पानी एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु कहा है। जिलाधिकारी ने योगा दिवस में प्रतिभाग करने वाले लोगो के वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन तथा पुलिस विभाग को कहा है। उन्होंने परेड ग्राउण्ड मुख्य कार्यक्रम स्थल पर मुख्य चिकित्साधिकारी को डाॅक्टरों की टीम की तैनाती, एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के साथ-साथ आरएस घोल एवं आवश्यक दवाओं की भी व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के लिए कहा है। कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी प्वाइंट, रंगोली एवं सैण्डआर्ट बनाये जाने के लिए भी सम्बंधित को निर्देशित किया है। बिजली की आपूर्ति के लिए जनरेटर की व्यवस्था किए जाने के लिए विद्युत विभाग को निर्देशित किया है। परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 21 जून को प्रातः 05ः00 बजे से 08:00 बजे तक आयोजित होगा। कार्यक्रम को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों के दायित्व निर्धारित किए है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को सकुशल एवं सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए जाने के निर्देश दिए है। योग कार्यक्रम का मुख्य आयोजन परेड ग्राउण्ड में आयोजित किया गया है। इसके साथ ही साथ प्रत्येक ग्राम पंचायतों, न्याय पंचायतों, स्थानीय निकायों व अन्य स्थलों में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।उल्लेखनीय है कि इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘‘हर घर-आंगन योग’’ रखा गया है, जिससे योग के माध्यम से प्रत्येक परिवार को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके। योगा कार्यक्रम के तहत योग करने वाले प्रत्येक व्यक्ति आयुष कवच पर योग करते हुए अपना फोटो अवश्य अपलोड करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री आशु पाण्डे, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, आयुर्वेदीक अधिकारी डाॅ0 शारदा प्रसाद सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।