मामला ब्लॉक टोडरपुर का है जहा उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त किये गये सहायक पंचायत के पद पर ग्राम जलालपुर निवासी राजेश कार्यरत है । जिन्होंने क्षेत्र पंचायत अधिकारी देशराज । रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है । सहायक पंचायत राजेश ने बताया कि इन्होने हमसे जोइनिंग के समय भी 30000 रूपए की मांग थी परन्तु हमने नहीं दिया । और अब जब हमारा मानदेय 2 महीने का आया तो हमसे एक माह का मानदेय 6000 रूपए की मांग करने लगे.̲.̲ हमारे मना करने पर हमारे अनुपस्थिति जैसे कारणों को लेकर झूठी नोटिस जारी करदी । राजेश का खना है कि इनके पास एक ऑडियो भी मौजूद है जिसमे सेक्रेटरी का कार्यभार् संभाल रहे अमित द्वेदी ने रिश्वत की मांग की है । जबकि हम नियमानुसार समय से ड्यूटी व कार्यभार् को देखते है ।
सेक्रेटरी देशराज के खिलाफ पहले भी कई शिकायत मिल चुकी है कि इनको कार्यभार संभालते लगभग 1 वर्ष होगया है परन्तु जब भी इनसे किसी कार्य के लिए बोला जाता है तो आईडी पासवर्ड ना मिलने की बात कहकर टाल देते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *