नई दिल्ली।यूपी के बरेली जिले का अन्नपूर्णा मॉडल देश में लागू होगा। सरकारी राशन की दुकानों को अन्नपूर्णा केंद्रों पर शिफ्ट किया जाएगा। केंद्र सरकार ने बरेली मॉडल को सभी प्रदेश और केंद्र शासित राज्यों में लागू करने के निर्देश दिए हैं। 17 मई को कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और आरएफसी जोगिंदर सिंह ने अन्नपूर्णा सेंटर का सीएम योगी के सामने प्रजेंटेशन किया था। सीएम ने प्रदेश के सभी दूसरे जिलों के पंचायत भवनों में अन्नपूर्णा सेंटर खोलने के आदेश दिए थे। मनरेगा और ग्राम निधि से बिल्डिंग तैयार की जा रही है। करीब 8.50 लाख की रकम खर्च हो रही है।
अन्नपूर्णा सेंटर पर राशन की दुकान को शिफ्ट किया जाएगा। जन सुविधा केंद्र भी अन्नपूर्णा सेंटर में होगा। एक जनरल स्टोर पर खोला जाएगा। अन्नपूर्णा सेंटर में एक साथ 400 बोरी खाद्यान्न रखने के लिए स्टोर भी बनाया गया है। केंद्र सरकार ने बरेली मॉडल को पूरे देश में लागू करा दिया है। अब सभी राज्यों में अन्नपूर्णा सेंटर बनाए जाएंगे। बता दें कि बरेली के सभी 15 अन्नपूर्णा सेंटर बनकर तैयार हो गए हैं।
अन्नपूर्णा केंद्र पर मिलेंगी ये सुविधाएं–
👉 राशन का वितरण
👉आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, पेंशन और आधार
👉बिल जमा करने की सुविधा
👉 पांच किलो एलपीजी सिलेंडर
👉ई-स्टांप विक्रय
👉 माइक्रो एटीएम
👉 बीसी सखी का संचालन
👉जनरल स्टोर