बदायूं/उत्तर प्रदेश : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना दिवस के अंतर्गत सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के बदायूं नगर ईकाई द्वारा नेहरू मेमोरियल शिव नारायण दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय बदायूं में लगातार दूसरे दिन भी विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने रक्तदान अभियान में हिस्सा लेकर रक्तदान किया। प्राचार्य डा० कमलेश कुमार सिंह ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और कहा कि यह एक सत्कार्य है जिसमे हम किसी का जीवन बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि संसार में इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।

प्रोफेसर प्रशांत कोहली ने रक्तदान के लिए छात्र छात्राओं एवं शिक्षक को प्रेरित किया तथा कहा कि मानवता ही सच्ची राष्ट्रभक्ति है और यह कार्य संसार का सबसे बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बखूबी कर रहा है।

इस अवसर पर दास कॉलेज के डॉ० विक्रांत उपाध्याय, डॉ० सत्यम मिश्र, डॉ० गौरव, डॉ प्रिंस विशाल दीक्षित, सुश्री अर्चना, श्री अभिनव शर्मा, सर्वेश आदि ने रक्तदान किया। शिविर का समापन कैप्टन डॉ० संतोष कुमार सिंह ने किया।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित पटेल ने कहा कि ऐसे कार्यों में हम सभी को हिस्सा लेना चाहिए और जो जरूरतमंद और असहाय हैं उनकी मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम संयोजक गोविंद शर्मा, जिला सहसंयोजक धर्मेन्द्र प्रताप सिंह,तहसील संयोजक अमन सक्सेना,दीक्षा सक्सेना, एकता, हर्ष मिश्रा,हिमांशु मिश्रा,गोविन्द शर्मा, सुशांत शर्मा,अरमान चौधरी,विवेक जादौन,राजवीर गुर्जर,अमन सक्सेना,हेमंत कुमार,शिवम रस्तोगी ,शानू आदि ने सहयोग प्रदान किया।

✒️ Alok Malpani Editor in chief (MD News Bareilly Zone)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *