(ब्यूरो रिपोर्ट बहुआयामी समाचार हरदोई)
हरदोई, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि जनपद के प्रमुख मार्गो/राज्य मार्गो पर पड़ने वाले ग्रामों के निवासियों द्वारा मुख्य मार्ग पर पानी का बहाव किये जाने से जल्दी ही मुख्य मार्ग खराब हो जाते है, जिससे आवागमन में जनसामान्य को असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ऐसे मार्गो का भ्रमण पर ऐसे स्थल चिन्हित कर लें जहां पर ग्रामवासियों द्वारा मुख्य मार्ग पर जल भराव किया जाता है, तथा ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव से समन्वय करते हुये जल निकासी का समुचित प्रबन्ध तत्काल कराते हुये अनुपालन से 20 जुलाई 2023 तक अनिवार्य रूप से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि यदि 20 जुलाई 2023 के किसी मार्ग पर जल भराव पाया जाता है, तो सम्बन्धित सचिव, ग्राम प्रधान के साथ ही सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुये कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *