संवाददाता-लखीमपुर।
लखीमपुर।थाना खीरी-ओयल चौकी क्षेत्र में चोरियों का लगातार सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है! बुधवार की बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव मोतीपुर में धावा बोल दिया और एक घर में घुस गए!चोर बक्सों और ताला तोड़कर उसमे रखी 35 हजार रुपये की नगदी और करीब ढाई लाख रुपये के जेवरात चोरी कर भाग निकले!थाना खीरी क्षेत्र में लगातार वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है!गांव मोतीपुर निवासी धीर प्रकाश अवस्थी ने बताया कि वह बुधवार की रात परिवार के साथ घर में सो रहे थे! तभी अचानक आधी रात लघुशंका लगने पर वह पूरब दिशा में स्थित दरवाजे को खोल कर बाहर निकले। इसी बीच उनके घर में चोर दाखिल हो गए!लघुशंका करने के बाद घर पहुंचे और चारपाई पर सो गए! सुबह करीब चार बजे जब सोकर उठे तो देखा कि मुख्य दरवाजा और पीछे का दरवाजा खुला था।
यह देख वह आशंकित हो उठे। कमरे में जाकर देखा तो सामान खगंला पड़ा था। दो बक्से भी गायब थे!चोरी की वारदात से घर में महिलाओं में चीख पुकार मच गई। शोर शराबा होने पर गांव के तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए। तलाश के दौरान घर के उत्तर दिशा में करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक आम बाग में बक्से टूटे मिले। बक्सों में रखा सामान गायब था!आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने कमरों से बक्से उठाकर उत्तर दिशा की ओर लगे पीछे के दरवाजा से बाहर निकले हैं। उन्होंने बताया कि चोरों ढाई तोले की एक सोने की चेन,तीन सोने कीअंगूठी, चार जोङी चांदी की पायल एक जोड़ी सोने के टॉप्स,अर्बन कोआपरेटिव बैंक के एक लाख रुपये के पांच बांड और 35,000 हजार रूपये की नकदी समेत करीब तीन लाख का सामान चोरों हाथ साफ कर दिया गृह स्वामी ने चोरी की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। सूचना पाकर यूपी 112 और अोयल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की और वापस लौट गई। पीड़ित गृहस्वामी ने घटना की तहरीर चौकी पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
इंडियन बैंक शाखा के पास हुई वारदात
गांव मोतीपुर में इंडियन बैंक शाखा है। चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया। वह इंडियन बैंक के ठीक पास में हैं। एसपी गणेश साहा के साफ निर्देश हैं कि रात में गस्त के दौरान पुलिस थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों की निगरानी करे। अब सवाल यह उठता है कि यदि पुलिस बैंक की निगरानी के लिए गस्त में आती होती तो शायद बदमाश घटना को अंजाम देने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। इससे पुलिस की गस्त व्यवस्था और बैंकों की निगरानी पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं बैंकों पर भी खतरे की आशंका प्रबल हो गई है।
ओयल पुलिस ने गुमराह कर पीड़ित से बदलवाई तहरीर
घटनाओं को छुपाने वाली थाना खीरी की पुलिस ने एक बार फिर खेल कर दिया। पीड़ित गृह स्वामी धीर प्रकाश अवस्थी ने बताया कि उन्होंने चोरी गए सामान का जिक्र करते हुए अोयल चौकी पुलिस को तहरीर दी तो चौकी इंचार्ज ने तहरीर लेने से इंकार कर दिया और तहरीर से चोरी गए सामान को हटाकर तहरीर देने की बात कही। इस पर उन्होंने सामान की सूची हटाकर दूसरी तहरीर लिखकर पुलिस को दिया।
थाना खीरी एसएचओ राजू राव ने बताया की चोरी की तहरीर मिली है। मामला दर्ज कर जांच कराई जा रही है।