*बहुआयामी समाचार बाराबंकी से रिपोर्ट पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा निंदूरा बाराबंकी।

राजधानी लखनऊ से सटा हुआ यह विकास खंड निंदूरा ब्लॉक के अधिकारियों की उदासीनता के कारण भ्रष्टाचार के दलदल में धस्ता जा रहा हैं जिसका जीता जागता सबूत किसी एक ग्राम पंचायत से देखा जा सकता है विकासखंड निंदूरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुढ़ना के अमृतपुर में राम प्रकाश के खेत से मौलाबाद बॉर्डर तक प्रधान अमीर हैदर द्वारा चकबन्ध निर्माण का कार्य दिखाकर लाखों रुपए का गबन किया हैं गुरुवार को पत्रकारों की टीम ने सर्वे किया तो सच्चाई खुलकर सामने आ गई मौके पर एक भी मजदूर कार्य नहीं कर रहे थे। जबकि मास्टर रोल पर 29 मजदूर कार्य कर रहे थे ग्रामीणों ने बताया कि 1 माह पूर्व प्रधान द्वारा दो से तीन मजदूर लगा कर दो दिन में पूरे चकबन्ध को जहां-तहां मिट्टी डालकर खानापूर्ति कर दी थी। जिसके बाद से डिमांड डालकर और अधिक संख्या में मजदूर दिखाकर प्रधान आमिर हैदर सचिव विजय वर्मा रोजगार सेवक राजू यादव मिलकर सरकार की महत्वपूर्ण मनरेगा योजना को पलीता लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण गारंटी योजना का पत्थर भी नहीं लगा है। जिससे ग्रामीणों को श्रम और सामग्री की लागत का पता चले इसके लिए प्रधान ने वहां पर कोई बोर्ड नहीं लगाया हैं इससे जाहिर होता है कि चकबन्ध निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। वही संबंध में सचिव विजय वर्मा ने बताया कि कार्य की जानकारी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *