उत्तर प्रदेश जनपद बिजनौर
स्योहारा- आगामी त्योहारों को लेकर थाना प्रांगण में शांति समिति की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमे मौजूद अधिकारियों ने त्योहारों पर शांति बनाए रखने की अपील करते हुए जनता से भी सहयोग की अपील की।
मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्चल ने कहा कि सभी त्योहार देश की सभ्यता के प्रतीक है जिनको सफल बनाने में हम सबको अग्रणी भूमिका निभाकर एक अच्छे नागरिक का फर्ज पूरा करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने सभी असामाज़िक तत्वो को अमन में खलल न डालने की कड़ी चेतावनी दी।
शहर इमाम मौलाना मोहम्मद कामिल ने कहा कि भाई चारे को बनाये रखना ही सच्ची इंसानियत का पैगाम हैं इससे क्षेत्र का माहौल खुशगवार होता है एक दूसरे के पर्वो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। एक दूसरे की भावनाओं को देखते हुए त्यौहार मनाने चाहिए।
थानां प्रभारी निरीक्षक राजीव चोधरी ने वताया कि मोहर्रम वाले दिन पूरे शहर की लाइट न काटकर केवल जहां मोहर्रम लगते हैं उस स्थान तक कि लाइट काटी जाएगी इसके अलावा मोहर्रम के दौरान सड़क को न घेरा जाए ताकि कावड़ियों को कोई दिक्कत न हो उसके अलावा मेले के आयोजकों के साथ मिलकर एक कमेटी तैयार करके मोहर्रम के दौरान जो भी कावड़ियों का जत्था आएगा उसे पुलिस के साथ मिलकर सकुशल पार कराया जाएगा।
मीटिंग में शहर इमाम मौलाना कामिल अंसारी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण वर्मा ,आफाक ठेकेदार,डॉ विनीत देवरा ,बबली मेंबर, मास्टर विजय पाल सिंह ,मुस्तकीम , नौशाद प्रिंस_ और पत्रकार बंधु आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ,क्राइम इंस्ट्रक्टर राजेश चौहान, इंस्पेक्टर मान चंद, कस्बा इंचार्ज रोबिन सिंह, सहसपुर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ,एसआई प्रशांत कुमार आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो चीफ मोहम्मद फैज़ान की रिपोर्ट